16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप – 01 में निर्वाचन की सूचना हुआ निर्गत।

एस.डी.ओ., बेनीपुर को बनाया गया सहायक रिटर्निंग ऑफिसर।

समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में जमा किया जाएगा नाम निर्देशन पत्र।

दरभंगा, 09 मार्च 2022 :- निर्वाची पदाधिकारी,16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक चुनाव 2022 हेतु 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप – 01  (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में निर्वाचन की सूचना निर्गत कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी/विधान परिषद का निर्वाचन होना है।
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2022 से अपश्चात यानी *तक* (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन वे 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न के बीच समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा परिदत्त किए जा सकेंगे। वहीं नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पुर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा दिनांक 17 मार्च 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में किये जाएंगे।
बताया गया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना 21 मार्च को 03:00 बजे अपराह्न के पूर्व अभ्यर्थी द्वारा या उनके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत करने के लिए लिखित में प्राधिकार किया गया हो, वे रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर में से किसी को उनके कार्यालय में परिदत्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की दशा में  04 अप्रैल 2022 को पूर्वाह्न 8:00 बजे और अपराह्न 4:00 बजे के बीच मतदान होगा।