वामदल नेताओं की हुई बैठक।
#MNN@24X7 लहेरियासराय(दरभंगा), संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 16 फरवरी के आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद को लेकर वामदल नेताओं की बैठक गुदरी बाजार में स्थित माकपा जिला कार्यालय में भाकपा के जिला सचिव नारायण जी झा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
बैठक में भाकपा(माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, सीपीआई(एम) के कार्यकारी जिला सचिव श्याम भारती, भाकपा के राजीव चौधरी भाकपा(माले) के अभिषेक कुमार, रंजन प्रसाद सिंह, धनराज साह, माकपा के गोपाल ठाकुर, दिनेश मिश्र आदि ने शिरकत किया।
बैठक में मोदी सरकार के खिलाफ मजदूर किसान संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आयोजित आम हड़ताल व ग्रामीण भारत बंद में वामदल पूरी ताकत से उतेरगा और इसको लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए 16 फरवरी को दरभंगा पोलो मैदान से हजारों की गोलबंदी के साथ मार्च निकलेगा और सभा करके संविधान और लोकतंत्र पर जारी फासीवादी हमला को शिकस्त करने का आह्वान किया जायेगा। बैठक में वामदल नेताओं ने सर्वसम्मति से तय किए कि 13 फरवरी को प्रचार गाड़ी निकालने और 16 फरवरी को अनुमंडल स्तर पर संयुक्त रूप से मार्च निकालने का फैसला लिया गया।