दरभंगा, 03 सितंबर 2022 :-  नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा मृणाल कुमार चौधरी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन, रामनगर, लहेरियासराय आई.टी.आई के निकट अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से  QUESS CORP कंपनी लिमिटेड लिमिटेड द्वारा दो कंपनियों के लिए 06 सितंबर 2022 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।

सचिंदर इलेक्ट्रिक के लिए 12वीं, और आईटीआई एवं डिप्लोमा इन ओन्ली मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड से उत्तीर्ण केवल महिला अभ्यर्थी हेतु नीम ट्रेनी, एनएपीएस अप्रेंटिस एवं 
Contractual Staff On Quess Roles के लिए दो वर्ष का गाजिलापुर, हैदराबाद में प्रशिक्षण के कुल – 100 पद हेतु रिक्ति की सूचना दी गयी है।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में 19 वर्ष से 24 वर्ष निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप से सफल/उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 14000 रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह  दिया जाएगा।
         
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।

वही दूसरा JAINEX ENGINEERING के लिए 12वीं और आईटीआई ( फिटर, मैकेनिकल, टर्नर,ग्राइंडर, मैकेनिस्ट एंड इलेक्ट्रिशियन)/ डिप्लोमा (मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) से उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी हेतु एन.ई.ई.एम ट्रेनी, एनएपीएस अप्रेंटिस एवं Contractual Staff On Quess Roles के लिए 2 वर्ष का प्रशिक्षण POR VADODARA, GUJARAT के कुल – 100 पद हेतु रिक्ति की सूचना दी गयी है, जिसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 24 वर्ष निर्धारित है। कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों को 10500 रुपये से 13500 रुपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा।
      
नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
      
इसलिए सभी वांछित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें।

उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
  
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ बायोडाटा के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।