दरभंगा। राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर, दरभंगा में प्राचार्य प्रो. दिनेश्वर प्रसाद के द्वारा डॉ. दिनेश कुमार को ” बेस्ट टीचर अवार्ड ” से सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने बताया डॉ दिनेश कुमार के द्वारा संस्था के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु यह सम्मान दिया गया है।
विभिन्न अवसरों पर आयोजित कार्यक्रम को इनके द्वारा सफल एवं सार्थक आयोजन के साथ-साथ मोहनपुर केंपस में नवग्रह आयुर्वेद वाटिका ,रमेश्वरी वनौषधि वाटिका, श्रवण नक्षत्र वाटिका आदि को सुसज्जित एवं व्यवस्थित रूप में विकसित किया गया है। देश के प्रथम आयुर्वेदिक कॉलेज में ज्योतिष चिकित्सा की ओपीडी इस महाविद्यालय में चलाया जा रही है। जिसके प्रभारी डॉ. दिनेश कुमार है। संस्था के विकास के लिए समर्पित एवं आयुर्वेद के प्राचीन चिकित्सा कि प्राचीन विधियों का इनके द्वारा सफल पूर्वक रोगी पर प्रयोग किया जा रहा है।
इससे संस्था में इलाज कराने हेतु रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन( 5 सितंबर) भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी। वे एक महान शिक्षक थे। उनका व्यक्तित्व श्रेष्ठ था। महर्षि अरविंद ने शिक्षकों के संबंध में कहा है कि शिक्षक राष्ट्र की संस्कृति के चतुर माली होते हैं। वे संस्कारों की जड़ों में खाद देते हैं और अपनी श्रम से सींचकर उन्हें शक्ति में निर्मित करते हैं। किसी राष्ट्र के वास्तविक निर्माता उस देश के शिक्षक होते हैं ।
प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति चाणक्य ने कहा था- शिक्षक साधारण नहीं होता, निर्माण और प्रलय उसके गोद में खेलते हैं। इस प्रकार एक विकसित समृद्ध और खुशहाल देश एवं विश्व के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रावण नक्षत्र वाटिका में वृक्षों का रोपण किया गया ।
बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित डॉ दिनेश कुमार ने बताया की यह सम्मान हमें हमेशा आयुर्वेद के प्रति सजगता, सक्रियता एवं समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित करता रहेगा। आम जनों से दूर हुआ आयुर्वेद को अपने पुरुषार्थ के माध्यम से मैं उसे पुनः समाज में स्थापित करने हेतु प्रयत्नशील रहूंगा। डॉ शंभू शरण,डॉ वीजेंद्र कुमार ने डॉ दिनेश कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर अर्चना कुमारी, अमृता कुमारी,रूपम कुमारी, अजीत कुमार, अजय कुमार ,जितेंद्र कुमार ,राम बृजेश राम आदि उपस्थित थे।