महिला पीएस साइबर सेनानी ग्रुप पर एक पुलिस वाले ने पोस्ट की बेहद ही अश्लील तस्वीर।

तस्वीर देखने के बाद ग्रुप एडमिन महिला थाना प्रभारी ने दिया फोटो डिलीट करने का आदेश, परन्तु हलधर मंडल नाम के दरोगा ने उसे नहीं डिलीट किया अश्लील तस्वीर।

महिला थाना प्रभारी ने ग्रुप में,अश्लील फोटो भेजने वाले दरोगा को किया गया रिमूव।

दरभंगा:- दरभंगा पुलिस के बनाए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में से एक ग्रुप महिला पीएस साइबर सेनानी ग्रुप में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने व्हाट्सएप ग्रुप पर बहुत ही अश्लील तस्वीर डाल दी। जब ग्रुप से जुड़े लोगों ने उस तस्वीर को देखा तो ग्रुप में इस पर आपत्ति दर्ज होने लगी।

जब ग्रुप की एडमिन महिला थाना प्रभारी नुसरत जहां ने इस पोस्ट को देखा तो उन्होंने अश्लील फोटो डालने वाले से तुरंत फोटो डिलीट करने की बात ग्रुप पर लिखा। परंतु फोटो नहीं हटी। अंत में थक हार कर उन्होंने ग्रुप में कोई और न कुछ लिख सके ना भेज सके इसलिए बंद कर अश्लील फोटो भेजने वाले दरोगा हलदर मंडल को रिमूव कर दिया।

जब हम ग्रुप एडमिन महिला थाना प्रभारी से मिलने के लिए मिडिया के प्रतिनिधि महिला थाना पहुंचे तो उन्होंने कैमरे पर जो बयान दिया उससे पहले ऑफ रिकॉर्ड में बताया कि प्रोफाइल पिक्चर में यह वर्दीधारी दरोगा नजर आ रहा है। फोन पर बात करने पर यह फोन नहीं उठा रहा है व्हाट्सएप कॉल करने पर बात करता है और अपने आपको बिहार के बांका जिला में पोस्टेड बता रहा है। फोटो डिलीट करने पर कहने पर मोबाइल काट देता है।अपने मोबाइल में लगाई अपनी प्रोफाइल फ़ोटो में यह पुलिस वाला ही लग रहा है, अब क्या है नहीं है टेक्निकल सेल वाले जांच कर रहे हैं।

फिर थाना प्रभारी नुसरत जहाँ ने कैमरे पर कहा-

महिला सायबर सेनानी पीएस ग्रुप में किसी के द्वारा अश्लील फोटो डाल दिया गया ग्रुप में। उसके बारे में वरीय पुलिस अधिकारियों को बता दिया गया है उस नंबर को रिमूभ कर दिया गया है।वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे कार्यवाही की जाएगी। टेक्निकल सेल के द्वार नम्बर का जाँच किया जा रहा है

वहीं मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है फोटोग्राफ है वीडियो नहीं है। बड़ा ही आपत्तिजनक है,अफसोस जनक है जिसने भी यह किया है उसपर आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर की बात हुई है। महिला थाना प्रभारी को भी सूचित किया गया है।महिला थाना ग्रुप के जो भी एडमिन होंगे उनके द्वारा एफआईआर किया जाएगा।