दरभंगा, 09 सितम्बर 2022 :- जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में मद्यनिषेध अभियान को लेकर बैठक की गयी।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उत्पाद एवं मद्य निषेध के निर्देश के आलोक में एंटी लिकर टास्क फोर्स को विभिन्न थानों से संबद्ध किया जाना है, साथ ही प्रत्येक थाना के लिए इस अभियान के अंतर्गत गिरफ्तारी का लक्ष्य दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि जिले में पांच ए.एल.टी.एफ मौजूद है जिन्हें सदर, मनिगाछी, बहेरा, कुशेश्वरस्थान और घनश्यामपुर थाना से सम्बद्ध किया जा सकता है। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर अपनी सहमति प्रदान की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि मद्यनिषेध अभियान के दौरान सीज़ की गयी भूमि के लिए न्यूनतम एक लाख रुपये जुर्माना राशि मिलने पर उस भूमि को विमुक्त कर दिया जाएगा। अन्यथा ऐसे भूमि के लिए अंचलाधिकारी को रिसीवर बनाने का प्रस्ताव दिया जाए।
उन्होंने कहा कि जप्त की गई शराब के विनष्टीकरण का प्रस्ताव अविलंब दिया जाए। साथ ही जिले से विनष्टीकरण का आदेश मिलते ही उसे शीघ्र विनष्ट किया जाए।
बैठक में सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कृष्ण नंदन कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
वही वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे।