शेष सभी पंचायतों में बनेगा जल्द ही पंचायत सरकार भवन।

दरभंगा, 09 सितम्बर 2022 :- मुख्य सचिव, बिहार श्री आमिर सुबाहनी की अध्यक्षता में शेष पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर ऑनलाइन उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
 
बैठक में बताया गया कि अभी तक जितने भी पंचायत सरकार भवन बनाये जा चुके है, उन सबों का उपभोगिता प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराया जाए तथा शेष पंचायतों के लिए पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु  50-50 डिसमिल जमीन चिन्ह्ति कर विभाग को उपलब्ध कराया जाए।
 
दरभंगा एन.आई.सी. से जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’ जुड़े हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि दरभंगा के 309 पंचायतों में से 62 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनवाया जा चुका है तथा 28 पंचायतों में निर्माण कार्य चल रहा है। 47 पंचायतों में जमीन चिन्ह्ति कर लिया गया है। इस प्रकार कुल 137 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शेष 172 पंचातयों के लिए भूमि चिन्ह्ति किया जाना है।
 
बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता (राजस्व)-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी को उन शेष 172 पंचायतों के मुखिया जी से समन्वय स्थापित कर 50-50 डिसमिल जमीन चिन्ह्ति करवाते हुए संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से अभिलेख के साथ जमीन की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए।
 
उन्होंने बताया कि बचे हुए पंचायतों में से 95 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य इसी वर्ष प्रारम्भ करा दिया जाएगा। शेष बचे हुए 77 पंचायतों में वर्ष 2023-24 में निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस प्रकार वर्ष 2023-24 तक सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।
   
इसी प्रकार बिहार के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बन जाएगा।