दरभंगा, 05 नवम्बर 2022 :- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में द्वितीय जिला स्क्रीनिंग समिति आयोजित की गयी।
बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा दरभंगा जिला के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 375 बैट्री चालित ट्राईसाईकिल वितरण चलंत दिव्यांगजनों के बीच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर 2022 तक जिला के मेकर लॉगिन में 304 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त आवेदनों में से 293 आवेदन की जाँच संबंधित प्रखण्ड द्वारा कराया गया, जिनमें 187 आवेदन प्रखण्ड द्वारा सत्यापन कर जिला के एप्रुवल लॉगिन में आगे की कार्रवाई हेतु भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि शेष 106 आवेदनों को विभिन्न कारणों से प्रखण्ड स्तर पर ही रिजेक्ट कर दिया गया है तथा 11 आवेदन प्रखण्ड स्तर पर जाँच की प्रक्रिया में है।
बताया कि 26 नवम्बर 2022 को आयोजित स्क्रीनिंग समिति की बैठक में 99 आवेदन को स्वीकृत किया गया था।
उक्त बैठक में समिति द्वारा 82 आवेदनों पर निर्णय लिया गया, जिसमें 67 आवेदनों को स्वीकृति दी गई, 06 आवेदन को अस्वीकृत किया गया एवं शेष 09 आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के कारण अगली बैठक तक त्रुटि निराकरण कर पुनः उपस्थापित करने का निर्णय लिया गया।
इस प्रकार वर्त्तमान बैठक में 67 आवेदन तथा पूर्व के बैठक में 99 आवेदन कुल – 166 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं।
इस प्रकार 166 चलंत दिव्यांग जनों को बैट्री चालित ट्राई साइकिल मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
05 Nov 2022