दरभंगा वार्ड नंबर 20 में जेटीआहि पोखर मोहल्ले के निकट नगर निगम गोदाम के पास हुई चाकू से गोदकर एक युवक की मौत। घटना के बाद लोगों ने मिर्जापुर चौक पर किया आगजनी व प्रदर्शन।
क्रांति राम नामक युवक ने तीन भाइयों को चाकू गोदकर किया जख्मी। जिसमे एक भाई की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मिर्जापुर चौक को किया जाम। घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत किया।
एसडीपीओ सदर का कहना है कि कुंदन नाम के लड़का का आपसी विवाद के कारण हत्या कर दी गई। पहले डीएमसीएच में उसका इलाज किया गया। लेकिन बाद में उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इसी के विरोध में लोग आक्रोशित होकर रोड जाम कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हम लोग लगातार छापामारी कर रहे हैं जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ा जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी।