प्रखंड कृषि कार्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा-दिलीप कुमार राय।

खाद की कालाबाजारी रोकने एवं उचित मूल्यों पर सभी रासायनिक खाद उपलब्ध कराना होगा-चन्देश्वर सिंह।

अखिल भारतीय किसान महासभा उजियार पुर प्रखंड कमिटीके तत्वावधान में आज उजियार पुर प्रखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करने, डीजल अनुदान के बदले बिजली बिल माफ करने, 200 यूनिट फ्री बिजली किसानों को देने, खाद की कालाबाजारी रोकने एवं उचित मूल्यों पर सभी किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराने, सभी किसानों को के सी सी ॠण माफ करने, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, सभी किसानों को पैक्स का सदस्य बनाने सहित अन्य मान्गो को लेकर प्रखंड कॄषि पदाधिकारी उजियार पुर का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया गया है।

प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू करे और किसानों के सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों के हित में देने की गारंटी करे। आवश्यकता के अनुरूप किसानों को रासायनिक खाद उपलब्ध कराये और किसानों के सभी फसलों का बीमा कराये सरकार।

प्रखंड सचिव दिलीप कुमार राय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रखंड कॄषि कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यहां से किसानों को नहीं दलालों एवं माफियो को लाभ पहुंचाया जाता है। प्रखंड अध्यक्ष चन्देश्वर सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॄषि पदाधिकारी के नाक के नीचे खाद की कालाबाजारी हो रही है। उंचे कीमतों पर खाद की विक्री होती है और कॄषि पदाधिकारी के माफियाओ से मिलीभगत के कारण उन लोगों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

सभा शन्कर प्रसाद यादव,तननजय प्रकाश, राम कॄपाल राय, राम बलि सिंह, राजेश्वर राय, राम प्रीत सहनी, बैद्दनाथ सिंह, मनोज राय, रामशीष सिंह, सहित अन्य साथियों ने सम्बोधित किया।