दरभंगा, 14 सितम्बर 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा 14 सितंबर के अवसर पर हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के शिक्षकों, विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया।
हिंदी भाषा का अधिकाधिक प्रयोग किया जाए इस पर एमएल एकेडमी की शिक्षिका सारिका कुमारी, मध्य विद्यालय मधुपुर सिंहवाड़ा के शिक्षक प्रकाश कुमार झा, एमएल एकेडमी के छात्रा गीतांजलि कुमारी एवं छात्र आदित्य राज ने विस्तार से प्रकाश डाला।
उन सबों ने हिंदी भाषा को राष्ट्र की एकता के लिए अनिवार्य बताया तथा इसका प्रयोग सभी कार्यालय में अनिवार्य रूप से करवाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता ने हिंदी भाषा के इतिहास से अवगत कराते हुए बताया कि बिहार के सभी कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में ही किए जाते हैं।
निबंधन कार्यालय द्वारा भी दस्तावेज का लेखन हिंदी में ही किया जा रहा है।
सभी राज्यों के कार्यालयों में अधिक से अधिक हिंदी भाषा का प्रयोग किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही चिकित्सा एवं अभियंत्रण व विज्ञान के विभिन्न विषयों की पुस्तकों को भी हिंदी भाषा मे समृद्ध करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता नवीन कुमार ठाकुर, साक्षरता संसाधन सेबी विष्णु कुमार मिश्र, शिक्षक रमन कुमार, बच्चन पांडेय, संतोष कुमार सुमन, रविंद्र कुमार एवं प्रदीप कुमार उपस्थित थे।