MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा प्रशासन ने अब ऐसे शिक्षकों को जो अपने महाविद्यालय में उपस्थिति बनाकर प्रधानाचार्य को बिना सूचित किए गायब रहते हैं, ऐसे भगोड़े शिक्षकों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है और इस कड़ी में आज अपने को शिक्षक संघ का पदाधिकारी कहने वाले ही पकड़े गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि आज 15 सितंबर, 2022 को दिन के लगभग 1:00 बजे अचानक डा कन्हैया जी झा, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, डा अवधेश प्रसाद यादव, बर्सर, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, डा राजकुमार साह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, वाणिज्य विभाग, आर के कॉलेज, मधुबनी, दीपक त्रिपाठी, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, आर के कॉलेज, मधुबनी, डा रश्मि शिखा, सहायक प्राध्यापिका, भूगोल विभाग, के एस कॉलेज, दरभंगा, डॉ रोहित प्रकाश, सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग, बीआरबी कॉलेज, समस्तीपुर बिना पूर्व समय निर्धारित के कुलपति महोदय के कार्यालय में अचानक पहुंच गए और अमर्यादित आचरण एवं असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया।
जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित शिक्षकों के कॉलेजों से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि ये सभी शिक्षक अपने- अपने कॉलेजों में उपस्थिति बनाकर महाविद्यालय को बिना सूचित किए गायब हो गए। सबसे गंभीर विषय यह है कि डा कन्हैया जी झा, एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग, मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा का कॉलेज रूटीन में प्रातः 7:00 से 7:50 बजे के बीच वर्ग था, जबकि वे महाविद्यालय में 9:56 में पहुंचे और फिर बिना प्रधानाचार्य की अनुमति के कॉलेज से गायब हो गए।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्ग न लेने तथा कॉलेज से गायब रहने रहने वाले सभी छह शिक्षकों से कारण पृच्छा किया है।