MNN@24X7 कोरोना रोधी प्रथम व दूसरा डोज लेने के बाद हुये निश्चिंत

लक्ष्य के अनुरूप 60 प्लस ग्रुप में 50 प्रतिशत भी नहीं हो सका वैक्सीनेशन

विभाग ने टारगेट रखा था 3.69 लाख, मात्र 1.69 लाख हो सका टीकाकरण

डीआइओ ने की लोगों से प्रिकॉशन डोज लेने की अपील

दरभंगा. जिला के बुजुर्ग कोरोना के कोरोना रोधी प्रथम व दूसरे डोज लेने के बाद निश्चिंत होकर घर पर बैठ गये हैं. 60 प्लस ग्रुप के अधिकांश लोग बुस्टर डोज लेने में अभिरूचि नहीं दिखा रहे हैं. लिहाजा विभाग की ओर से इस ग्रुप को लक्षित प्रिकॉशन डोज देने का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. बता दें कि 60 प्लस ग्रुप में तीन लाख 69 हजार 657 प्रिकॉशन डोज लेने के पात्र हैं, लेकिन अब तक मात्र एक लाख 72 हजार 818 बुजुर्गों ने ही डोज लिया है. इस प्रकार एक लाख 96 हजार 839 को बुस्टर डोज से वंचित हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार लक्ष्य के विरूद्ध 50 प्रतिशत से कम बुजुर्गों को ही अब तक प्रिकॉशन डोज दिया जा चुका है. इसे लेकर विभाग की ओर से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं. विभाग की ओर से बुजुर्गो को बुस्टर डोज लेने की अपील की जा रही है, ताकि संक्रमण से होने वाले नकुसान को रोका जा सके. इसके लिये सभी सत्र स्थलों पर कर्मियों के द्वारा लोगों को टीका के फायदा के बारे में समझाया जा रहा है.

प्रिकॉशन डोज में सिंहवाड़ा टॉप पर

विभाग की ओर से जारी डाटा के अनुसार अधिकांश प्रखंडों में टीकाकरण की स्थिति बेहतर नहीं है. इस ग्रुप में केवल पांच प्रखंड दिये गये टारगेट का 50 प्रतिशत या उससे अधिक प्रिकॉशन डोज देने का कार्य पूरा कर सके हैं. इसमें सिंहवाड़ा सबसे अधिक 83 प्रतिशत बुजुर्गों को संपूर्ण टीकाकृत कर चुका है. दूसरे स्थान पर 62 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर किरतपुर दूसरे स्थान, वहीं 54 प्रतिशत टीकाकरण के साथ बहादुरपुर व हायाघाट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर व 50 प्रतिशत बुजुर्गों को बुस्टर डोज देकर बेनीपुर चौथे स्थान पर काबिज है. शेष प्रखंड टीकाकरण मामले में पिछड़े हुये हैं.
इनका प्रिकॉशन डोज प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम है.

इसे लेकर विभाग की ओर से संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं, ताकि 60 प्लस ग्रुप के बुजुर्गो का संपूर्ण टीकाकरण पुरा किया जा सके. इस संबंध में डीआइओ डॉ एके मिश्रा ने कहा कि विभाग सभी लक्षित बुजुर्गों को बुस्टर डोज देने के लिये प्रयासरत है. इसे लेकर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि कोरोना से पूरी तरह रक्षा के लिये बुस्टर डोज लेना आवश्यक है. इसलिये सभी बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज लेनी चाहिये.

प्रखंड टारगेट कवरेज प्रतिशत
सिंहवाड़ा 28453 23734 83
किरतपुर 8589 5361 62
बहादुरपुर 21087 11432 54
हायाघाट 12609 6763 54
बेनीपुर 23696 11867 50
अलीनगर 14028 6784 48
हनुमाननगर 14208 6762 48
घनश्यामपुर 16174 7666 47
जाले 24785 11646 47
कुशेश्वरस्थान 13721 6292 46
गौड़ाबौराम 16730 7338 44
दरभंगा सदर 22278 9685 43
तारडीह 13534 5641 42
दरभंगा शहरी 25556 10575 41
सतीघाट 15074 6166 41
बहेड़ी 27976 10959 39
बिरौल 27061 9291 34
केवटी 24328 8269 34
मनीगाछी 19770 6587 33