#MNN@24X7 बेनीपुर, विद्युत अवर प्रमंडल बेनीपुर द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में आम लोगों की समस्या के निदान के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें शहरी क्षेत्र से 9 एवं ग्रामीण क्षेत्र से 8 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। विद्युत सहायक अभियंता श्याम किशोर ने बताया कि इस शिविर में 17 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई, जिसमें शहरी क्षेत्र के विपत्र सुधार से संबंधित, नया विद्युत संबंध स्थापित के लिए, मीटर से संबंधित शिकायत, कृषि से संबंधित मामले एवं बिल से संबंधित मामले प्रतिवेदित हुए जिसमें तीन मामले पर तत्काल काम करने को कहा गया।

बिहार में बिजली की समस्या को लेकर जब पत्रकारों ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से सवाल किया तो उन्होंने जमीनी सच्चाई बताते हुए कहा कि गांवों तक बिजली तो जरूर पहुंच गई है, लेकिन बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि लोग गांव छोड़कर भाग रहे हैं। विभाग द्वारा गांवों में बिजली का कनेक्शन तक काटा जा रहा है। कई लोगों पर फौजदारी का केस तक कर दिया है। बिजली व सड़क में सुधार की बात लोग करते हैं। लेकिन, बिजली आने के साथ बढ़ा हुआ बिल भी आ रहा है। किसी को दो हजार, पांच हजार तो किसी को 10 हजार रुपए तक का बढ़ा हुआ बिल आ रहा है। फिर आप लोक अदालत का चक्कर लगाते रहिए।