#MNN@24X7 दरभंगा, 19 सितम्बर 2022 :- जमीन का निबंधन कराने वाले क्रेता एवं निबंधन करने वाले विक्रेता के साथ साथ गवाह को अब उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा वाहन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
दरभंगा जिला के तीनों निबंधन कार्यालय में पूर्वाह्न में आने और अपराह्न में वापस जाने के लिए विभिन्न रूट के लिए 19 सितंबर से वाहनों का परिचालन “रजिस्ट्री शटल सेवा”के रूप में प्रारंभ की गई।
जिला निबंधन कार्यालय दरभंगा के प्रांगण से जिला निबंधन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन के कर कमलों से हरी झंडी दिखाकर यह सेवा प्रारंभ की गयी।
जिला अवर निबंधन पदाधिकारी निगम प्रकाश ज्वाला ने बताया कि जिला निबंधन कार्यालय दरभंगा से दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न रूट के लिए तथा अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा एवं अवर निबंधन कार्यालय बहेरी से उनके संबद्ध क्षेत्र तक रजिस्ट्री शटल सेवा शुरू की गई है। विभिन्न रूट निम्नलिखित हैं:
पूर्वाह्न में मनीगाछी प्रखंड से तारडीह, घनश्यामपुर, अलीनगर, बेनीपुर होते हुए बहेड़ा अवर निबंधन कार्यालय तक।
वही दूसरी बस जोरजा से ठाठोपुर, बहेड़ी, हावीडीह होते हुए बहेड़ा पहुंचेगी तथा अपराह्न में उन्हीं दोनों रूट से बसों की वापसी होगी।
अवर निबंधन कार्यालय बिरौल के लिए भी दो रूटों पर बस चलेगी।
रसियारी से जमालपुर, कोठराम, बौराम,बिरौल तथा नारी भदौन से कसरौर, विशनपुर होते हुए निबंधन कार्यालय बिरौल तक।
वहीं दूसरी बस जगन्नाथपुर से पड़री, साहो, पोखराम, नेउरी, होते हुए बिरौल तथा बिरौल से बेर चौक, हिरनी चौक, सतीघाट, रामपुर राउत, तिलकेश्वर होते हुए बिरौल जाएगी। अपराह्न में दोनों रूट से बसों की वापसी होगी।
दरभंगा निबंधन कार्यालय के लिए भिंडी (इन एच 57 मोड़) से श्यामा रेसीडेंसी होटल, दरभंगा स्टेशन, होली क्रॉस पैट्रोल पंप, कर्पूरी चौक एमएल एकेडमी होते हुए दरभंगा निबंधन कार्यालय तक।
वहीं दूसरी बस दरभंगा निबंधन कार्यालय से चलकर बरियौल, शीशो, मब्बी, दिल्ली मोड़, शोभन, एकमी होते हुए पुनः दरभंगा निबंधन कार्यालय तक आएगी।
तीसरी बस-हायाघाट से अशोक पेपर मिल चौक, चंदनपट्टी, रामनगर आईटीआई होते हुए पंडासराय से दरभंगा निबंधन कार्यालय तक चलेगी ।
दरभंगा निबंधन कार्यालय से चलकर हनुमाननगर अंचल कार्यालय, डीहलाही चौक, तारालाही चौक से एकमी होते हुए पुनः दरभंगा निबंधन कार्यालय तक आएगी।
पुनः अपराह्न में उसी रूट से बसों की वापसी होगी।
अंचल कार्यालय केवटी से नरौरा चौक, खराज मर्दन, बरही चौक, कोयला स्थान, दिल्ली मोड़, अतरबेल चौक, शोभन से एकमी से होते हुए दरभंगा निबंधन कार्यालय तथा पुनः उसी रूट से अपराह्न में बसों की वापसी होगी।