#MNN@24X7 आज दिनांक 23.09.2022, को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला कॉलेज प्रभारी अनिश चौधरी के नेतृत्व में छात्र अदालत का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया। जहां मीडिया को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा की यूनिवर्सिटी में छात्रों के समस्याओं का भरमार है परंतु कुलपति रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक महोदय कुलपति महोदय के 2 साल पूर्ण होने पर क्रेडिट लेने पर लगे हुए हैं. जब से कुलपति महोदय और रजिस्ट्रार महोदय यूनिवर्सिटी में आए हैं तब से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
आज भी हमारे छात्र अदालत में दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर बेगूसराय सीतामढ़ी सहरसा जैसे दूरदराज क्षेत्र से करीब तीन सौ की संख्या में छात्र हमारे छात्र अदालत में पहुंचे जहां सभी छात्रों ने माथा पर काली पट्टी बांधकर कुलपति के 2 वर्ष पूरे होने पर काला दिवस मनाने का भी काम किया तथा विश्वविद्यालय में नारेबाजी भी किया है.
जय प्रकाश झा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है। अभी का जो विश्वविद्यालय प्रशासन है वह विश्वविद्यालय के संपत्ति चोरी कर बेचने का काम कर रही है। तथा आरटीआई जब मारा जाता है तो उसमें वह मुकर जाते हैं जो किसी भी प्रकार से विश्वविद्यालय में कोई भी लोहा नहीं बिक्री किया गया है जिसका जवाब दिया गया जबकि विश्वविद्यालय से हाल फिलहाल में ही 80 लाख का लोहा चोरी कर कुलपति और रजिस्ट्रार के द्वारा कर लिया गया था जिसका शिकायत हमने यूनिवर्सिटी थाना में भी किया है परंतु भ्रष्ट कुलपति रजिस्ट्रार के आगे पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रही है.
वही कॉलेज प्रभारी अनिश चौधरी ने कहा कि आज के छात्र अदालत में आए छात्रों को एमएसयू की सदस्यता भी दी गयी है तथा कई छात्रों को संगठन का नियुक्ति पत्र देकर विभिन्न कॉलेजों का प्रभारी बनाया गया है.
वहीं सचिन कुमार गौतम चौधरी सुमित मोबैटिया ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को आज के छात्र अदालत में जितने भी समस्या आया छात्रों का उनके समक्ष दे दिया गया है यदि 1 सप्ताह के अंदर उन समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं तो विश्वविद्यालय प्रशासन को जोरदार विरोध झेलना पड़ेगा जिसका वह खुद जिम्मेदार होंगे. तथा अब छात्र अदालत 22 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है नगर निगम चुनाव के मद्देनजर देखते हुवे अब यह छात्र अदालत 22 अक्टूबर के बाद पुनः गुरुवार को विश्वविद्यालय में लगना शुरू हो जाएगा।
वहीं छात्र अदालत में आए छात्र अभिषेक झा आर्यन, अभिषेक कुमार प्रशांत कुमार नेहा कुमारी जुली कुमारी एमडी निजाम लव कुमार दीपक कुमार रूबी कुमारी अनु कुमारी खुशबू कुमारी कंचन कुमारी ने कहा कि हम छात्रों का एकमात्र सहारा इस विश्वविद्यालय में छात्र अदालत रह गया है जिसके माध्यम से हमारे जैसे दूरदराज से आए छात्रों का समस्या का समाधान हो पाता है हम लोगों का विश्वास है कि इस छात्रा अदालत के माध्यम से मेरा समस्या बहुत जल्द दूर हो जाएगा तथा विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
आज की अदालत में मौके पर नीरज कुमार, सत्यम कुमार, मोनी कुमारी, अभिषेक कुमार, सरवन कुमार, सौरभ कुमार, रवि रंजन कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक झा, रोशन यादव।