दरभंगा, 24सितम्बर 2022 :- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु दरभंगा जिला में 6 आयुष्मान जागरूकता रथ निकाला गया, जिन्हें जिलाधिकारी श्री राजीव रैशन ने हरी झंडी दिखाकर रबाना की कुल छः जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायतों का भ्रमण करेगी।
इस अवसर पर सिविल सर्जन, दरभंगा डॉ अनिल कुमार, उप निदेशक जन-सम्पर्क,दरभंगा प्रमण्डल, नागेन्द्र कुमार गुप्ता, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार एवं डी.पी.एम विशाल कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जागरूकता रंग जिले के सभी पंचायतों में भ्रमण करेंगी तथा लोगों को जागरूक करें वे अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लें। इससे उन्हें एक वर्ष में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करने की सुविधा प्राप्त होगी।
जिला समन्वयक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सबसे पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की आवश्यकता है, जो किसी भी नजदीकी वसुधा केन्द्र पर राशन कार्ड या प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी परिवार के नाम प्रेषित पत्र के साथ अपना आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई फोटो पहचान पत्र के साथ जाकर बनवा सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना के लिये अपनी पात्रता की जानकारी वेब साईट www. mera. pmjay. gov.in पर देखा जा सकता है या टॉल फ्री नम्बर 14555 या 104 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग बनेगा। यदि आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी या वैसी बीमारी का ईलाज कराना चाहता हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है, तो वे जिले के 21 सरकारी एवं 26 सूचीबद्ध निजी अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में जाकर निःशुल्क 05 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकते हैं।
इस योजना की विशेषता यह है कि इसमें मरीज का अस्पताल में भर्ती होने के 03 दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का ईलाज और दवाईयों पर हुए खर्च भी इसमें शामिल किया जाता है।
इस कार्ड की विशेषता यह है कि प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को इस कार्ड का स्वतः नवीकरण हो जाता है और इस कार्ड का लाभ लाभार्थी जीवन भर उठा सके।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा के डीएमसीएच, अनुमंडलीय अस्पताल,सभी सामुदायिक अस्पताल, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ साथ सूचीबद्ध निजी अस्पताल जिनमें अमृत नर्सिग होम, आई.बी. स्मृति आरोग्य सदन, जोगिन्दर मेमोरियल मेडिकल अस्पताल, पारस ग्लोबल अस्पताल, प्रसाद पोली क्लिनिक, आर.आर.आई. अस्पताल, सर्राफ ऑर्थों स्पाईन एवं मैटरनीटी सेन्टर, शेखर नेत्रालय एण्ड इअर नोज थ्रोट अस्पताल, शुभम् नर्सिग होम, श्यामा सर्जिकल संस्थान, श्री साईं अस्पताल, श्री विसुधानंद अस्पताल प्राईवेट लिमिटेड, स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल, यूरो स्टोन रिसर्च प्राईवेट लिमिटेड, महावीर नेत्रालय, प्राइम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एवं दरभंगा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, मेट्रो अस्पताल, हेरिटेज हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, श्यामा सर्जिकल संस्थान, जीवन अस्पताल, एसके आरोग्य निकेतन जैसे बड़े-बड़े सूचीबद्ध हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्डधारी अपना ईलाज करा सकते हैं।
24 Sep 2022