#MNN@24X7 नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के पूर्व कुलसचिव सह पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने शनिवार को देर शाम एन ओ यू के कुलपति प्रोफेसर के सी सिन्हा, प्रति कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार, कुलसचिव डॉ हबीबुर्रहमान और कुलसचिव (परीक्षा) डॉ नीलम कुमारी के हाथों बिस्कोमॉन भवन, पटना स्थित प्रशासनिक भवन में अपने साढ़े आठ माह के सफल कार्यकाल का ‘अनापत्ति प्रमाण पत्र’ प्राप्त किया।
विदित हो कि डॉ राय, एन ओ यू में बिहार के महामहिम सह कुलाधिपति महोदय के आदेश से 19 अगस्त,2021 को कुलसचिव पद पर योगदान दिया था। पुनः महामहिम सह कुलाधिपति महोदय के आदेश से 05 मई,2022 को पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया स्वेच्छा से स्थानांतरित किया गया।
तदोपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया में सेवा दे रहें हैं। एन ओ यू के पदाधिकारियों ने नवस्थापित पूर्णिया विश्वविद्यालय की विकास की शुभकामनाएं व्यक्त की।
25 Sep 2022