कार्यक्रम में 09 मार्च के राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में दी जाएगी जानकारी।
#MNN@24X7 दरभंगा, 15 फरवरी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री रंजन देव द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला सत्र न्यायाधीश, दरभंगा के निर्देश के आलोक में फरवरी माह में दरभंगा के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों में विभिन्न विषयों पर विधिक जारूकता किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में 18 फरवरी 2024 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से बहादुरपुर प्रखण्ड के खराजपुर पंचायत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता इन्दु कुमारी, मोबाईल नम्बर – 8851262227 एवं पारा विधिक स्वयं सेवक त्रिपुरारी झा द्वारा वाणिज्यिक अदालतों में वाणिज्यिक विवाद का संस्था पूर्व समझौता और निबटारा के बारे में, मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य के बारे में, कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 यथा – POSH अधिनियम, 2013 के बारे में, मेडिको लीगल जागरूकता शिविर का आयोजन, दिव्यांग व्यक्तियों का अधिकार अधिनियम 2016 के बारे में, पी.सी एण्ड पी.एन.डी.टी अधिनियम, 1994 के बारे में तथा 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी जाएगी।