प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति।

#MNN@24X7 दरभंगा, 13 मई, जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में तथा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा सी.बी.टी परीक्षा, 2019 के आलोक में अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु कोटिवार अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त हुई है।
      
उन्होंने कहा कि प्राप्त सूची के अनुसार दरभंगा जिला के लिए 67 चयनित अभ्यर्थियों को अमीन के पद पर नियुक्ति की जानी है। कहा कि विभागीय पत्र में सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई

एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण किये जाने का निर्देश प्राप्त है।
साथ ही नियुक्ति प्राधिकार द्वारा मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्रों के जाँचोपरान्त प्रथम दृष्टया संतुष्ट हो जाने के उपरान्त चयनित अभ्यर्थियों से इस आशय का शपत्र पत्र लिये जाने का निर्देश प्राप्त है कि उनके द्वारा दिये गए सभी प्रमाण पत्र सही है तथा भविष्य में कोई त्रुटि पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। 
     
यह भी कहा गया है कि तत्कालीन कार्मिक एवं भूमि सुधार विभाग सम्प्रति सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना द्वारा पूर्व में निर्गत संकल्प में निहित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अनुशंसित अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों के जाँचोपरान्त संतुष्ट होने के पश्चात् नियुक्ति पत्र निर्गत करने एवं वेतनादि का भुगतान किये जाने का निर्देश प्राप्त है।
     
उन्होंने कहा कि उक्त विभागीय पत्र के आलोक में अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पटना से प्राप्त चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु 18 मई 2023 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न से भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर सभागार, समाहरणालय, दरभंगा में क्रम संख्या – 01 से 23 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए गौरव शंकर, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर तथा उनके सहयोग हेतु बबलू महथा, लिपिक, जिला विधि प्रशाखा, दरभंगा, डॉ. कुमार मदन मोहन, शिक्षक, प्लस 2 राजकीय बापू स्मारक उच्च विद्यालय, कुशौथर, बहादुरपुर, प्रदीप कुमार ठाकुर, शिक्षक, प्लस 2 राजकीय बापू स्मारक उच्च विद्यालय, कुशौथर, बहादुरपुर एवं मो. कुद्दुस आलम अंसारी, कार्यालय परिचारी, जिला स्थापना शाखा, दरभंगा की प्रतिनियक्ति की गयी है।

वहीं क्रम संख्या – 24 से 45 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए अभिषेक रंजन, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा, दरभंगा तथा उनके सहयोग हेतु श्याम कुमार झा, लिपिक, जिला विकास शाखा, दरभंगा, डॉ. रौशन कुमार सिंह, शिक्षक, प्लस 2 नथ्थु सिंह उच्च विद्यालय, भरवाड़ी, बहेड़ी, डॉ. प्रमोद पासवान, शिक्षक, प्लस 2 महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय, हायाघाट एवं अमरेन्द्र कुमार, कार्यालय परिचारी, जिला विधि शाखा, दरभंगा को, क्रम संख्या – 46 से 67 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए सुश्री टोनी कुमारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, दरभंगा तथा उनके सहयोग हेतु सैयद अख्तर अहसन, लिपिक, जिला नीलाम पत्र शाखा, दरभंगा, रंजन कुमार पासवान, शिक्षक, मध्य विद्यालय, बरूआरा, बहादुरपुर, संदीप कुमार, शिक्षक, ल.म.उच्च विद्यालय, आनन्दपुर एवं मो. सफीउर्र रहमान, कार्यालय परिचारी, जिला स्थापना शाखा, दरभंगा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
  
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया कि के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।
  
इसके साथ ही जाँच कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु स्थापना उप समाहर्त्ता, दरभंगा को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निदेशित किया कि उक्त जाँच कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
  
जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्त्ता, दरभंगा को वरीय नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया कि उक्त जाँच कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
      
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निदेशित किया गया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर पहचान पत्र मूल प्रति के साथ स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति यथा – आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, जाति प्रमाण पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी प्रमाण पत्र सही हैं तथा गलत पाये जाने पर नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी एवं नियमानुसार आवश्यक कानुनी कार्रवाई की जाएगी से संबंधित शपथ पत्र, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र मूल में, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र मूल में, न्यायालय में किसी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण-पत्र, तीन पासपोर्ट साइज फोटो एवं पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आसिफ जमाल, प्रधान लिपिक, जिला स्थापना शाखा, दरभंगा से सम्पर्क किया जा सकता है।