दरभंगा, 18 जनवरी 2022 :- दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के आदेश के आलोक में अयोजित जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. अमजद हयात ने बताया कि दरभंगा जिला को धान अधिप्राप्ति के लिए 40 हजार मैट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य विभाग द्वारा दिया गया था।
     अब तक 192 पैक्स, 05 व्यापार मंडल के द्वारा 3899 किसानों से 18302.17 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई है, जो निर्धारित लक्ष्य का 45.75 प्रतिशत है। अब तक 12262.45 मैट्रिक टन के समतुल्य (सीएमआर) उपलब्ध कराया जा चुका है।

जिस पर 15.41 करोड़ रुपये व्य्य होंगे, राज्य खाद्य निगम द्वारा 13 करोड़ 08 लाख भुगतान किया जा चुका है।