#MNN@24X7 प्रशांत किशोर ने आज लगातार दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। जमुनिया स्थित जन सुराज पदयात्रा कैंप में स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, “10-15 दिन पहले मीडिया में खबर आई थी। नीतीश जी अपने घर बुलाए थे और बोले, अरे भाई आप तो हमारे उत्तराधिकारी हैं, यह सब क्यों कर रहे हैं। आइए हमारे साथ, हमारे पार्टी के नेता बन जाइए।

उनकी बात सुने, बहुत लोग हमको गाली लिखकर भेजा। क्यों इनसे मिलने गये। नीतीश जी से मिलने इसलिए गए थे कि मिलकर उनको ये बता सकें कि कितना भी बड़ा प्रलोभन दीजिएगा, जनता से एक बार जो वादा कर दिए हैं उससे पीछे नहीं हटेंगे। पीछे नहीं हटने वाले हैं, उत्तराधिकारी बनाए या कुर्सी खाली कीजिए उससे कोई मतलब नहीं।”