#MNN@24X7 दरभंगा, 07 अक्टूबर 2022 :- समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में माननीय उच्च न्यायालय पटना में दरभंगा जिला के विभिन्न कार्यालयों के लंबित समादेश याचिका(सी.डब्ल्यू.जे.सी) एवं अवमानना वाद (एम.जे.सी) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
    
बैठक में कार्यालयवार शमादेश याचिका(सी.डब्ल्यू.जे.सी) के लंबित वादों की समीक्षा की गई।

वैसे कार्यालय जहां समादेश याचिका से जुड़े लंबित वादों की संख्या अधिक हैं तथा उनके विरुद्ध शपथ दायर नहीं की गई है, उनसे कारण पृच्छा करते हुए उनके वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

जिनमें अंचलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी बहेड़ी, अंचलाधिकारी घनश्यामपुर, अंचलाधिकारी कुशेश्वरस्थान पूर्वी, अंचलाधिकारी बिरौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी का वेतन स्थगित किया गया है।
       
प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपुर का लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया गया है तथा उनसे कारणपृच्छा की गई है।
    
इसके साथ ही अपर समाहर्ता कार्यालय, जिला प्रोग्राम कार्यालय,समेकित बाल विकास योजनाएं, दरभंगा, जिला भू-अर्जन कार्यालय दरभंगा, जिला पंचायत कार्यालय दरभंगा, अनुमंडल कार्यालय सदर, बेनीपुर एवं बिरौल, डीसीएलआर कार्यालय सदर, बिरौल एवं बेनीपुर, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय, पीएचईडी कार्यालय दरभंगा, नगर निगम कार्यालय, दरभंगा, नगर परिषद बेनीपुर, राज्य खाद्य निगम, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला खनन कार्यालय, डीएमसीएच कार्यालय, बिहार राज्य आवास बोर्ड कार्यालय, जिला कृषि कार्यालय दरभंगा, कोषागार कार्यालय दरभंगा एवं जिला भविष्य निधि कार्यालय के लंबित वादों की समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर समादेश याचिका (सी.डब्ल्यू.जे.सी) के लंबित मामले में जिले के किसी विद्वान अधिवक्ता से जवाब तैयार करवा कर माननीय उच्च न्यायालय में दायर कर शपथ संख्या उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी विद्वान अधिवक्ता से जवाब तैयार करवाया जा सकता है। इसके लिए 1500 रुपये मानदेय निर्धारित है।
        
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन अनिल कुमार, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल संजीव कुमार कापर, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर शंभू नाथ झा, ,प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा ललित राही, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।