गांव गांव जायेंगे मिथिला राज्य बनाएंगे हेसटैग 4 दिसंबर पटना चलो का दिया नारा।
#MNN@24X7 08-अक्टूबर। मिथिला स्टूडेंट यूनियन द्वारा दरभंगा जिले के सभी पदाधिकारियों की बैठक लहेरियासराय स्थित जिला यूनियन के कार्यालय पर आयोजित की गई , जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अमित ठाकुर ने किया।
इस बैठक में मिथिलावादी नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, विद्या भूषण राय, जिप सदस्य सह कोषाध्यक्ष धीरज कुमार झा, जिप सदस्य संजय चौपाल, उदय नारायण झा, अमन सक्सेना, अभिषेक कुमार झा की गरिमामयी उपस्थिती हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि – ना तो पलायन का कोई ठोस निदान अब तक निकल पाया है और ना ही संवैधानिक भाषा के रूप में अब तक मैथिली को ही यथोचित अधिकार प्राप्त हो सका है। मिथिला राज्य का निर्माण हो, जिससे मिथिला का औद्योगिकीकरण और विकास संभव होगा। पौराणिक काल से ही मिथिला अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए चर्चित क्षेत्र रहा है। राज्य स्थापना के बाद ही इस क्षेत्र के सर्वागीण विकास की बात सोची जा सकती है।
उन्होंने कहा कि कृषि, उद्योग-धंधा, पर्यटन, शिक्षा एवं संस्कृति के विकास से ही इस क्षेत्र की दुर्दशा तथा बेरोजगारी का अंत हो सकता है। साथ ही लोगों का पलायन भी रुक सकता है। मगर ये सभी बातें तभी सम्भव है जब इस क्षेत्र की जनता ‘पृथक मिथिला राज्य’ की स्थापना के लिए जागरूक एवं कटिबद्ध आंदोलन आरम्भ करेगी। शोषण तथा उपेक्षा इतनी बढ़ती गई कि सारे उद्योग – धंधे समाप्त हो गए तथा उससे सम्बंधित कृषि का विनाश होता गया ।
इस बैठक में सर्वसम्मति से – 17 से 21 अक्टूबर तक पृथक मिथिला राज्य के हेतु ‘पंचायत चलो अभियान ‘ चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसमें संगठन विस्तार एवं मिथिला राज्य हेतु जागरूकता का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी पदाधिकारियों को इस बाबत सतर्क भी कर दिया गया है। तमाम पदाधिकारी एक जुट होकर 4 दिसंबर पटना चलो आंदोलन के लिए तैयारी करना शुरू कर दिये हैं।
इस बैठक में सभी प्रखंड के प्रमुख पदाधिकारी,नवीन सहनी, केशव कुमार चौधरी, अविनाश सहनी, अशोक झा, विनय झा, भरत महापात्र, आदित्य मण्डल, गोपी झा, संतोष साहू, राजेश आज़ाद, नीरज भारद्वाज, विकाश चौधरी, अभिनय कुमार झा, गौतम चौधरी, चंदू मिश्रा, नितेश प्रकाश अभिजीत कश्यप मुलायम सिंह यादव अर्जुन कुमार राजेश मण्डल, जनार्दन मिश्रा सौरभ कुमार, ज़ीशान शम्स, टीएन पाण्डेय, प्रवीन झा, राजन कुमार, संजय झा, राजीव मेहता, भास्कर कुमार झा, सुमित मऊबेहटिया, उदय नारायण झा समेत कई सेनानी वहां मौजूद थे।