दरभंगा ।कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आर्थो वार्ड के ठीक सामने की बिल्डिंग में आइसोलेशन वार्ड चल रहा है।जहाँ मधुबनी के बाबूबरही निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है।मरीज की स्थिति दुरुस्त है पर इसे दवाई ही नहीं गरम पानी तक बाहर से खरीदनी पर रही है।सा आरोप मरीजों ने लगाया है। इस कोविड पेशेंट को ऑक्सीजन लेबल में गंभीर कमी होने पर 14 जनवरी को भर्ती किया गया था।मरीज की पत्नी प्रमिला देवी बताती है कि वो अपने बीमार पति की रक्षा में तत्पर है।जिस दिन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया उसीदिन पंद्रह-सोलह सौ रुपये की दवाई खरीदनी पड़ी।फिर दो-तीन बार 40-50 रूपये की दवा भी बाहर के दवाई दूकानों में खरीदी हूँ।भर्ती पति की स्थिति ठीक है पर दिनभर में तीन-बार गरम पानी दो बोतल 30-30 रूपये में खरीद कर लाती हूँ।मरीज को सुबह बजे तक नाश्ता, दो बजे दिन का खाना और रात का खाना मिल रहा है।इस संबंध में दूरभाष पर डीएमसीएच अधीक्षक डॉ हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि सारी दवाई आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध है।मरीज को गरम पानी देने का आदेश भी आज दें दिया गया है।

कुछ ऐसा ही हाल इंमरजेंसी वार्ड के आगे में स्थित फ्लू जाँच कार्नर की भी है।यहाँ कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इसी जगह पर दवाई किट दिये जाने का निर्देश है।पर कई मरीजों ने बताया कि यहाँ कुछ नहीं मिलता है जाँच की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद बाहर से ही सारी दवाई लेनी पड़ती है।