दरभंगा एयरपोर्ट को मिली 07 एकड़ जमीन

जिला प्रशासन द्वारा अधियाची विभाग को किया गया जमीन हस्तांतरण।

#MNN@24X7 दरभंगा, 10 अक्टूबर 2022 :- दरभंगा हवाई अड्डा को जिला प्रशासन दरभंगा की ओर से जल्द ही 24 एकड़ जमीन मिल जाएगी इस कड़ी में जिला प्रशासन, दरभंगा द्वारा आज 10 अक्टूबर 2022 को मंत्रीमंडल सचिवालय, बिहार पटना-सह-अधियाची विभाग को दरभंगा हवाई अड्डा के लिए लगभग – 07 एकड़ जमीन हस्तांतरित किया गया।
    
जिसमें ग्राम – बेला, (टुकड़ा नम्बर – 01 एवं 02) थाना -दरभंगा सदर, थाना नम्बर – 516, अंचल- दरभंगा सदर में से 6.65 एकड़ तथा ग्राम- बेलादुल्ला, थाना- दरभंगा सदर, थाना नम्बर- 513, अंचल- दरभंगा सदर में से 0.25 एकड़ जमीन शामिल है, जिसे अधिघोषण संख्या – 387 एवं 389 दिनांक – 09 मई 2022 के द्वारा अधिग्रहित किया गया है।
      
उक्त अवसर पर संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय, बिहार पटना (अधियाची पदाधिकारी), जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, दरभंगा एवं अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।