#MNN@24X7 विगत छह महीना से अपहृत कृष्ण_कुमार_शर्मा की सकुशल बरामदगी, पुलिसिया निष्क्रियता और दलित – गरीबों के मान सम्मान व अधिकार की रक्षा के सवाल पर दरभंगा के बिरौल के देकुली धाम में 15 अक्टूबर को गरीबों के जनपंचायत का आयोजन किया गया हैं। इस जनपंचायत की तैयारी को लेकर राम कुमार साह के दरवाजे, देकुली में आस -पास ग्रामीणों की बैठक आयोजित हुआ।

बैठक में भाकपा(माले) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, भाकपा(माले) बिरौल प्रखंड सचिव बैद्यनाथ यादव, गजेंद्र शर्मा, लालन राम, रामसुहाग चौपाल, बसंत साह, विष्णु कुमार शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण गरीबों ने हिस्सा लिया।

बैठक से सभी ने संकल्प लिया हैं कि इंसाफ व न्याय की लड़ाई में हजारों हजार गरीबों को जोड़कर जनपंचायत को सफल बनाना हैं। और जन पंचायत में बड़ी भागीदारी के जरिए अपराधियों को सरक्षण देने वाली पुलिस से हिसाब लिया जायेगा ।