#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 12.10.2022 (बुधवार) को कुलसचिव, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के पत्र पर विचार हेतु सीईटी-बी.एड. की सलाहकार समिति की बैठक हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के पारित आदेश एवं एनसीटीई (पूर्वी क्षेत्र) के पत्र के आलोक में शिक्षाशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा की 100 सीटों पर नामांकन के लिए विशेष काउंसिलिंग का आयोजन किया जाए।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि विशेष काउंसिलिंग का आयोजन निम्म कार्यक्रमानुसार किया जाएगा, जो इस प्रकार हैं- पंजीकृत अभ्यर्थी दिनांक 14.10.2022 से 16.10.2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दिनांक 17.10.2022 को सामान्य मेधा सूची आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर जारी किया जाएगा। मेधा सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थी दिनांक 18.10.2022 से दिनांक 20.10.2022 तक शिक्षाशास्त्र विभाग, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में पेपर सत्यापन के बाद नामांकन ले सकेंगे। नामांकन में बिहार सरकार द्वारा जारी आरक्षण नियम का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
सलाहकार समिति की बैठक में माननीय कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, वित्त परामर्शी कैलाश राम, शिक्षाशास्त्र संकायाध्यक्ष डॉ. डीएन सिंह, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, दो वर्षीय सीईटी बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता, सीईटी-आईएनटी-बी.एड. के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अरुण कुमार सिंह, डब्ल्यूआईटी के निदेशक बीएस झा, शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एमए खान, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ. ज्या हैदर, बी.एड. (नियमित) के विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार मिलन और विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. अवनी रंजन सिंह शामिल थे।