सुबे में योग विधा को खेल प्रतिस्पर्धा के रूप में आयोजित करने वाली प्रथम संस्था ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की अंगीभूत इकाई सी. एम. कॉलेज दरभंगा:

#MNN@24X7 कुलपति सी. एम. कॉलेज दरभंगा में अंतर महाविद्यालय स्तर पर योग प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ एवं कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कुलपति महोदय ने संस्था को आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सूबे में आयोजित होने वाला योग विधा पर प्रथम प्रतिस्पर्धा है जिसे सी.एम. कॉलेज दरभंगा के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा की योग के लिए पृथक बजट नहीं होने के कारण शामिल कर पाना असंभव सा लगता था, परंतु खेल एवं संस्कृति विभाग के प्रस्तावना पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इसे विश्वविद्यालय खेल कैलेंडर में स्वीकृत किया गया। योग विद्या से जुड़ने के कारण छात्र-छात्राओं में उत्साह है, इससे शारीरिक एवं मानसिक सामर्थ मजबूत होता है।

कुलपति महोदय ने कहा कि योग के कारण भारत का विश्व पटल पर अपना नाम अंकित है। हमारे छात्र छात्राओं को योगी बनाना लक्ष्य था, जिसे फलीभूत करने के लिए इस प्रकार के प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता थी। योग से न केवल छात्र-छात्राओं को बल्कि योग करने वाले प्रत्येक योगी को इसका लाभ मिलने लगता है और यह लाभ आखिर कब से मिलना प्रारंभ हुआ, इसकी जानकारी भी नहीं होती परंतु शारीरिक सौंदर्य, पुष्ट शरीर एवं सुदृढ़ बुद्धि क्षमता से इसके लाभ को महसूस किया जा सकता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर मुस्ताक अहमद ने कहा कि पहली बार विश्वविद्यालय की खेल कैलेंडर में योग को शामिल किया जाना विश्वविद्यालय की उपलब्धि है और इसे सीएम कॉलेज के द्वारा उद्घाटित कराना सीएम कॉलेज की गरिमा का सूचक है। योग शब्द यूज क्रिया से बना है जिसका अर्थ शरीर के मांसपेशियों सहित बुद्धि एवं मन को जोड़ना है। योग के द्वारा भारत की पहचान विश्व पटल पर है ।अब इसे गांव टोली मोहल्ले में भी देखा जा सकता है। इसके प्रचार प्रसार होने से छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जा सकता है क्योंकि योग को पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित किया गया है।

यह स्वास्थ्य का ही नहीं बल्कि जीवकोपार्जन का भी जरिया बन गया है । कोरोना संक्रमण बाद योग के प्रति लोगों में प्रगति एवं रुझान देखने को मिला है। विश्वविद्यालय का कार्य केवल अध्ययन कराना एवं डिग्री बांटना ही नहीं, अपितु योग एवं अभ्यास के बल पर जीविकोपार्जन का साधन ढूंढना, छात्रों को उद्यमी बनाना एवं उनका सर्वांगीण विकास करना विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य है। इसी कड़ी में योग एवं खेल पर आधारित (विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के) प्रतियोगियों के लिए आने जाने की सुविधा ट्रेन में स्लीपर के बजाय एसी-3 का टिकट भी प्रदान किया जाने लगा है, यह विश्वविद्यालय की उपलब्धि है ।

विश्वविद्यालय के खेल पदाधिकारी प्रोफ़ेसर अजय नाथ झा ने कार्यक्रम में योग के प्रति कड़ी निष्ठा व्यक्त करते हुए कहा कि योग की आवश्यकता न केवल विश्वविद्यालय के लिए बल्कि विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र -छात्राओं के मानसिक एवं शारीरिक रूप से समुचित विकास के लिए है। इसलिए नए खेलों में योग को शामिल कर छात्र-छात्राओं को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि खेल के द्वारा बिहार प्रांत में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्थान सर्वोच्च है। दो खिलाड़ी का चयन चाइना जाने के लिए हुआ है और बिहार सरकार से उन्हें पुरस्कार के रूप में डेढ़ लाख की सहयोग राशि भी दी गयी है। विश्वविद्यालय प्रशासन सभी खिलाड़ी एवं प्रतियोगियों के लिए सहयोगी है। मेरी आशा एवं उम्मीद है कि सीएम कॉलेज योग के इस कार्यक्रम का संचालन अपने प्रतिष्ठा एवं गौरव के अनुरूप करेंगे।

कार्यक्रम में अभ्यागत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन करने से हमें हर्ष हो रहा है । योग प्रतिस्पर्धा के आयोजन से सीएम कॉलेज संस्था अपने विश्वविद्यालय से जुड़ जाता है । इस जुड़ाव एवं लगाव से 12 से अधिक विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागी हमसे प्रत्यक्ष रूप से जुड़ गए हैं, जो कि अपने शारीरिक एवं मानसिक दक्षता को सुदृढ़ करने के लिए आए हैं और महाविद्यालय उन सबके हितार्थ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानाचार्य ने कुलपति, कुलसचिव, खेल पदाधिकारी, उप- खेल पदाधिकारी सहित महाविद्यालय प्रशासन को आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया ।

इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए डॉ० संजीत झा ने सभी अतिथियों के स्वागत के लिए पाग चादर पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह सामग्री उन्हें भेंट करवाया और इस प्रकार माननीय कुलपति की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात महाविद्यालय की छात्रा कुमारी आस्था निगम के द्वारा “मंगलमय दिन आज है” स्वागत गान प्रस्तुत किया गया जबकि कार्यक्रम के समापन के समय महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ यादवेंद्र कुमार सिंह जी ने सब के प्रति आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप-खेल पदाधिकारी श्री अमृत कुमार झा, पेंशन पदाधिकारी डॉ सुरेश पासवान,
डॉ प्रभात कुमार चौधरी, डॉ दिनेश गुप्ता, डॉ वासुदेव साहु, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ मयंक श्रीवास्तव, डॉ अभिलाषा,
डॉ अखिलेश कुमार राठौर, रितिका मौर्या, डॉ विजयसेन पांडे, अखिलेश कुमार विभु, डॉ दिवाकर सिंह, डॉ शंशाक शुक्ला, डॉ ललित शर्मा सहित महाविद्यालय के अनेक अधिकारीगण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।