इच्छुक पत्रकार अब 21 अक्टूबर तक जमा कर सकते हैं अपना आवेदन।
#MNN@24X7 दरभंगा, 12 अक्टूबर 2022 :- निदेशक, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार पटना अमित कुमार द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा है कि पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित सूचना द्वारा बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना- 2014 के तहत पत्रकारों को बीमित करने हेतु इच्छुक पत्रकारों से 11 अक्टूबर 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
उन्होंने कहा है कि कई पत्रकारों द्वारा यह अनुरोध किया गया कि कतिपय कारणों से उनके द्वारा ससमय आवेदन समर्पित नहीं किया जा सका।
उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि अब 21 अक्टूबर 2022 तक बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना- 2014 के तहत आवेदन समर्पित करने हेतु तिथि निर्धारित की गई है।
गौरतलब है कि पत्रकार बीमा योजना विषयक नया आवेदन एवं नवीकरण हेतु अलग-अलग विहित प्रपत्र तथा बीमा योजना संबंधी शर्त/प्रकाशन विभागीय वेबसाइट state.bihar.gov.in/prdbihar पर उपलब्ध है, इच्छुक पत्रकार विभागीय वेबसाइट पर जाकर आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं।