30 पदों पर नियुक्ति के लिए होगा साक्षात्कार व मिलेगा रोजगार।
अभ्यर्थियों के लिए 18 से 28 वर्ष का आयु है निर्धारित।
#MNN@24X7 दरभंगा, 15 जुलाई, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से जुलाई माह के अलग-अलग तिथियों को जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा में तथा 26 जुलाई 2023 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा में Chaitabya India Fin Credit Pvt.Ltd द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में Customer Relationship Excutive के कुल – 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित किया गया है, जिसमें 12वीं उत्तीर्ण *महिला/पुरुष* अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के उपरान्त प्रतिमाह 10,090/- रुपये सहित अन्य भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन एवं ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बिहार में कहीं भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी वांछित अभ्यर्थियों उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।