दरभंगा, 08 मार्च 2022 :- मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना के तहत चयनित 15 अति पिछड़ा वर्ग एवं 4 अनुसूचित जाति कुल 19 लाभार्थियों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण का सत्रांत आज दिनांक 08 मार्च 2022 को आरएसईटीआई बहादुरपुर दरभंगा में संपन्न हुआ।

        22 फरवरी 2022 से शुरू इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयनित लाभार्थियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा उद्यमिता के संबंध में जानकारी प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता हेतु परियोजना प्रपत्र बनवाया गया। इन सभी उद्यमियों को सरकार द्वारा अधिकतम 10 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान तथा 50 प्रतिशत ब्याज रहित ऋण होगा जिसे अगले 7 वर्षों में उद्योग विभाग को चुकाना होगा।

       कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा परियोजना प्रपत्र व अन्य कागजात उद्योग विभाग, बिहार पटना को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।
सभी लाभार्थी इकाई स्थापित करने एवं स्वयं को उद्यमी बनने व अन्य को रोजगार प्रदान हेतु काफी उत्सुक थे।

     सत्रांत कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक श्री आर एन शर्मा, जिला उद्योग केंद्र दरभंगा के महाप्रबंधक मो. अनजारुल हसन, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अमित कुमार, प्रशिक्षक मनीष गुप्ता, नीरज यादव आदि उपस्थित थे।