प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति।
दरभंगा, 07 सितम्बर 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा आदेश निर्गत करते हुए कहा गया है कि सरकार के अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, पटना द्वारा निर्गत पत्र के आलोक में तथा बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा आयोजित प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2014 के सफल निम्नवर्गीय लिपिक (समाहरणालय) के पद पर 48 चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा जिला के आवंटित किया गया है। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र किये जाने का निर्देश प्राप्त है।
कहा कि आवंटित अभ्यर्थियों की कॉन्सेलिंग कर शैक्षणिक योग्यता आदि प्रमाण पत्रों के जाँचोपरान्त पूर्ण संतुष्ट होकर ही नियुक्ति पत्र दिये जाने का भी निर्देश प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि उक्त विभागयी पत्र के आलोक में निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु बिहार कर्मचारी चयन आयोग से प्राप्त चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु 19 सितम्बर 2022 को 11ः30 बजे (सोमवार) को पूर्वाह्न भारतरत्न डॉ. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार, समाहरणालय, दरभंगा में क्रम संख्या – 01 से 24 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए गौरव शंकर, अपर अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर तथा उनके सहयोग हेतु श्याम कुमार झा, लिपिक, जिला विकास शाखा, डॉ. रौशन कुमार सिंह, शिक्षक, प्लस 2 नथ्थु सिंह उच्च विद्यालय, भरवाड़ी, बहेड़ी, डॉ. प्रमोद पासवान, शिक्षक, प्लस 2 महंथ कर्ण ज्योति उच्च विद्यालय, हायाघाट, मो. मुस्तफा, कार्यालय परिचारी, जिला स्थापना शाखा एवं अमरेन्द्र कुमार, कार्यालय परिचारी, जिला विधि प्रशाखा, दरभंगा की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
वहीं क्रम संख्या – 25 से 48 तक के प्रमाण पत्रों की जाँच के लिए राहुल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा, दरभंगा तथा उनके सहयोग हेतु कौशल किशोर झा, संविदा लपिक, अनुमण्डल कार्यालय, सदर दरभंगा, फुलो यादव, शिक्षक, प्लस 2 उच्च विद्यालय, उ0वि0 कुवंर रंजीत बहेड़ी, राजेश कुमार सिंह, शिक्षक, प्लस 2 नथ्थु सिंह उच्च विद्यालय, भरवाड़ी, बहेड़ी, श्रवण कुमार यादव, कार्यालय परिचारी, जिला स्थापना शाखा, दरभंगा एवं ओम प्रकाश ठाकुर, कार्यालय परिचारी, जिला भू-अर्जन कार्यालय, दरभंगा की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया कि निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्रों की जाँच करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके साथ ही जाँच कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु स्थापना उप समाहर्त्ता, दरभंगा को नोडल पदाधिकारी नामित करते हुए निदेशित किया कि उक्त जाँच कार्य को ससमय पूर्ण करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा अपर समाहर्त्ता, दरभंगा को वरीय नोडल नामित करते हुए निर्देश दिया कि उक्त जाँच कार्य का पर्यवेक्षण करते हुए ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना द्वारा अनुशंसित सभी अभ्यर्थियों को निदेशित किया गया कि प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर पहचान पत्र मूल प्रति के साथ मैट्रिक उत्तीर्णता का प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष उच्चतर शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण, जो आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया गया हो, आरक्षित कोटि के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र, विवाहित महिला की स्थिति में पिता के नाम से बना हुआ जाति प्रमाण पत्र मान्य होगा, सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र, बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साईज का तीन फोटो, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, विवाह में दहेज नहीं लेने एवं देने से संबंधित शपथ पत्र, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्र सही है तथा गलत पाए जाने पर उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी से संबंधित शपथ पत्र, पहचान पत्र मूल के साथ छायाप्रति यथा यथा – आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट एवं पूर्व से सेवारत अभ्यर्थी विधिवत रूप से विरमित होने अथवा त्या गपत्र स्वीकृत करने का मूल पत्र/प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आसिफ जमाल, प्रधान लिपिक, जिला स्थापना शाखा, दरभंगा से सम्पर्क किया जा सकता है।