#MNN@24X7 क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के क्षेत्रीय निदेशक द्वारा एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिहार एवं झारखण्ड प्रान्त के विश्वविद्यालयों के सभी समन्वयक ऑनलाइन उपस्थित हुए। क्षेत्रीय निदेशक द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की भारत सरकार की राशि प्राप्त करने हेतु CNA खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खोलना आवश्यक बताया गया है।
इस संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ विनोद बैठा ने बताया कि एल एन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के अंतर्गत एनएसएस युक्त सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों के प्रधानाचार्यों/निदेशकों एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे महाविद्यालय/ संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए अगले वित्तीय वर्ष हेतु राशि प्राप्त करने के लिए CNA खाता खोलने हेतु आवश्यक कदम उठायेंगे।
यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही खोला जाएगा। महाविद्यालय के नजदीक के स्टेट बैंक का नाम, पता खाता संबंधी विवरण आवश्यक कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कोषांग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को भेजना चाहेंगे, ताकि कोषांग द्वारा ससमय एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना को अवगत कराया जा सकें और अनुदान राशि मिलने में महाविद्यालयों को भविष्य में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।