पुरे जोश और जूनून के साथ पुरे नगर में घूम रहे हैं एमएसयू सेनानी।

#MNN@24X7 दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा चलाये जा रहे पद यात्रा का चौथा दिन पुरे जोश और जूनून के साथ पूरा हुआ। पद यात्रा का नेतृत्व एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना कर रहे है। आज चौथे दिन के पैदल यात्रा की अगुवाई एमएसयू दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेन कुमार कर रहे हैं। 5 दिवसीय पैदल यात्रा की शुरुवात वार्ड नंबर 1 से होकर चौथे दिन वार्ड नंबर 36 बंगाली टोला में समाप्त किया गया,जहाँ रात्रि विश्राम किया गया।

इस यात्रा का मुख्य उदेश्य दरभंगा के मौजूदा हालात पर लोगों को जागरूक करना है।आज पूरा दरभंगा जाम और जलजमाव से त्रस्त हैं। हर वार्ड, हर मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पोखरो को अवैध रूप से भरा जा रहा है। निगम में भ्रष्टाचार हावी है, आवास योजना हो, वृद्धा विधवा पेंशन योजना हो या फिर राशन कार्ड बनाना हो हर चीज में आम गरीब लोगो से अवैध रूप से पैसा वसूल किया जाता है। हम लोगो के बीच उनके वार्ड मोहल्ले और घर पर जाकर उनको दरभंगा बदलने का सपना दिखा रहे हैं। अगर आप हमारे साथ आते हैं तो हम आपके साथ मिलकर आपके वार्ड मोहल्ला को बदलने के लिए संघर्ष करने का काम करेंगे। जिसमे लोगो का अपार समर्थन हमलोगो को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि वार्ड भ्रमण के दौरान हमें लगभग हर वार्ड में समस्या देखने को मिली। ख़ासकर जलजमाव की समस्या प्रत्येक वार्ड की प्रमुख समस्या है। पोखर गंदगी से भरा हुआ हैं। कही लोग पानी के लिए परेशान है। तो कई गरीब लोग आवास योजना नहीं मिलने से पड़ेशान हैं। चौथे दिन की यात्रा का प्रारम्भ वार्ड 17 गांधीनगर कटरहिया से शुरू किया गया। जहां से दोनार, गंगासागर,अलल्पट्टी,बेंता,साहगंज, बलभद्रपुर बेलवागंज गायत्री मंदिर, होते हुए बंगाली टोला वार्ड नंबर 36 में समाप्त किया गया।

स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ व स्मार्ट सिटी दरभंगा हेतु लड़ेंगे व्यापक लड़ाई – एमएसयू।


उन्होंने बताया कि एमएसयू एम्स,आईटी पार्क, तारामंडल खुलवाने के लिए संघर्ष करेगा। साथ ही पोखरों की उराही, घाट का निर्माण, जल जमाव मुक्त दरभंगा बनाएगा। फ्लाई ओवर का निर्माण, जाम मुक्त दरभंगा बनाएंगे। नगर के स्कूलों में पढ़ाई,डीएमसीएच में इलाज औऱ दवाई की व्यवस्था होगी। वार्ड में सुनवाई होगा, निकाय कार्यालय लोगो को जाना नहीं पड़ेगा। नगर में दिन रात साफ सफाई होगी। पटना ही नहीं दरभंगा भी समृद्ध सुंदर व स्वच्छ होगा। हम दरभंगा को मिथिला की राजधानी बनायेंगे। यही इस पद यात्रा का उदेश्य जो 12 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस 5 दिवसीय यात्रा में 48 वार्ड, तथा 80 किलोमीटर की यात्रा कर पंडासराय गुमती पर समाप्त किया जाएगा। जिसके बाद वार्ड में संगठन निर्माण का कार्य तेज गति से शुरू किया जाएगा।

इस यात्रा में दरभंगा नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास, आदित्य मंडल, नवीन सहनी, अंकित आज़ाद, प्रवीण झा, अविनाश सहनी, अभिजीत भारद्वाज, अंकज कुमार, अमित कुमार, भरत महापात्र, लीलाधर कुमार, अनीश चौधरी, वसू विकाश चौधरी, विशाल, कबीर, अमित मिश्रा, ब्रजेश कुमार, डीकसन कुमार, प्रदीप झा समेत कई एमएसयू सेनानी मौजूद थे।