#MNN@24X7 प्रशांत किशोर ने चनपटिया प्रखंड स्थित पदयात्रा शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग किसी को भीड़ जुटाने के लिए पैसा नहीं दे रहे हैं। बल्कि हम समाज को बदलने के लिए एक व्यवस्था बना रहें हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं मंत्री, विधायक, ब्यूरोक्रेट या ठेकेदार नहीं हूँ। पांच राज्यों में मुख्यमंत्री मेरी रणनीति के तहत बनाए गए हैं ,मैंने आज तक उनसे फीस नहीं ली है। अब ले रहा हूं, ताकि बिहार के लिए एक नई वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा सके।