21 अक्टूबर को मठ छपरार में गरीब बसाओ सम्मेलन और 3 नवंबर को बहादुरपुर प्रखंड पर होगा प्रदर्शन।
मेकणा हसनपुर (बहादुरपुर) 17 अक्टूबर 2022।
भाकपा(माले) के बैनर तले।
#MNN@24X7 दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड के मेकना हसनपुर में पूर्व सरपंच छ्ब्बू मांझी के दरवाजे पर शिवजी मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें भाकपा(माले) को मजबूत करने, पार्टी महाधिवेशन की तैयारी, सदस्यता भर्ती, झूठे मुकदमे में फंसाने में लड़ाई को आगे बढ़ाने, खेग्रामस की सदस्यता अभियान आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सरपंच छ्ब्बु मांझी सहित लगभग 1 दर्जन नए लोगों ने भाकपा (माले) सदस्यता फार्म भरा और प्रखंड सचिव विनोद सिंह ने उन्हें पार्टी सदस्यता का शपथ कराया। गया।
बैठक से 3 नवंबर को प्रखंड पर प्रदर्शन को सफल बनाने का भी संकल्प लिया। 21 अक्टूबर को मठ छपरार में गरीब बसाओ सम्मेलन में भी शिरकत करने का आह्वान किया। बैठक में राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य प्रवीण यादव, रामलाल सहनी, छब्बू माझी ने संबोधित किया।