#MNN@24X7 गत दिनों समस्तीपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय की एक दुर्घटना में दाहिना बांह, कन्धा, केहुनी का बाल्ब तथा पीठ की हड्डी टूट गया था। पटना के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के उपरांत आज सोमवार को समस्तीपुर वापस लौटने पर बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक व समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन उनसे मिल कर कुशल छेम जाना।

उन्होंने उनका स्वास्थ्य और बेहतर होने तथा जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। कहा कि डोमन राय जी कांग्रेस के वरीय व समर्पित नेता है तथा महागठबंधन के मजबूत साथी है। मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू, कांग्रेस नेता अरुण राय, भोला राय, सुरेश राय, सुरेन्द्र राय, कृष्ण कुमार, उत्कर्ष बैंक के वरीय प्रबंधक रवि आनंद, मोo आसिफ इकबाल, ज्योतिष महतो तथा रंजीत कुमार रम्भू आदि मौजूद थे।