योगिता फाउंडेशन, सिटीजन आवाज तथा प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से सैदनगर, दरभंगा में “वृक्षारोपण : पेड़ लगाएं- प्रकृति बचाएं” कार्यक्रम आयोजित

दरभंगा प्रक्षेत्र के आई जी ललन मोहन प्रसाद ने कुदाल उठाकर किया वृक्षारोपण तथा ‘पेड़ लगाएं- प्रकृति बचाएं’ का दिया संदेश।

#MNN@24X7 दरभंगा। सिर्फ पेड़ लगाएं ही नहीं, वरन उसकी सुरक्षा भी करें। विद्यालयों, महाविद्यालयों व कार्यालयों सहित अन्य सभी सुरक्षित जगहों पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि प्रकृति की सुरक्षा हो सके। धरती के तापमान बढ़ने तथा पर्यावरण असंतुलन के लिए मानवीय गतिविधियां ही जिम्मेदार हैं। दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आई जी) ललन मोहन प्रसाद ने योगिता फाउंडेशन, सिटीजन आवाज तथा प्रेरणा फाउंडेशन, दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में सैदनगर, दरभंगा में आयोजित “वृक्षारोपण : पेड़ लगाएं- प्रकृति बचाएं” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

आई जी ने स्वयं कुदाल उठाकर वृक्षारोपण किया तथा ‘पेड़ लगाएं- प्रकृति बचाएं’ का संदेश देते हुए उक्त सामाजिक कार्य हेतु आयोजकों को बधाई एवं शुभकामना दिया। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे लगातार अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जीव- सृष्टि को बचाया जा सके।

मुख्य वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत- प्राध्यापक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि वृक्ष धरती के सुरक्षात्मक श्रृंगार हैं। हमें पेड़- पौधों को अपनी संतान की तरह पोषण एवं संरक्षण करना होगा, तभी जीव- जगत भी सुरक्षित बच सकेंगे। तेज गति से बढ़ती आबादी एवं आराम- तलब मानवीय जीवन शैली के कारण हम अधिक से अधिक पेड़ों को काटकर वस्तुतः अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। यदि हम वृक्षों की रक्षा नहीं करेंगे तो विविध समस्याओं में घिरते जाएंगे और आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। डा चौरसिया ने कहा कि वैश्वीकरण एवं औद्योगिकरण की अंधी दौड़ में पर्यावरण पर कई तरह के खतरे उत्पन्न हो गए हैं, जिसे यदि न रोका गया तो हमारा जीवन ही समाप्त हो जाएगा। हम पेड़- पौधों से न केवल भोजन, आवास व वस्त्र प्राप्त करते हैं, बल्कि औषधि तथा प्राणवायु ऑक्सीजन आदि अनेक प्रकार की चीजें प्राप्त करते हैं।

संयोजक एवं पत्रकार पंकज कुमार झा ने बताया कि हमलोग कई संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर 2019 से ही लगातार वृक्षारोपण कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने जन्म दिवस, पुण्यतिथि, शादी- विवाह के मौकों तथा पर्व- त्योहारों के अवसर पर पेड़ अवश्य लगाएं।
योगिता फाउंडेशन, दरभंगा के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे प्रकृति का सबसे बड़ा अनमोल धरोहर है। इसके माध्यम से हम अपनी प्रकृति को सुरक्षित रख कर अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं। स्वच्छ एवं सुरक्षित प्रकृति बनाकर हम बहुत- सी बीमारियों से भी बच सकते हैं।

इस अवसर पर इमारती, औषधिय, छायादार तथा फलदार आदि दर्जनों पेड़ लगाए गए।कार्यक्रम में फाउंडेशन के स्वयंसेवक अफजल खान, जयश्री, पूनम कुमारी, रोशनी झा, चंदा मिश्रा, जसविन्द्र कुमार, केशव कुमार तथा ऋतिक कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया।