#MNN@24X7 दरभंगा। मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के इर्द- गिर्द दरभंगा नगर में स्वच्छता अभियान चलाने हेतु प्रधानाचार्य डा दिलीप कुमार ने स्वयंसेवकों को विदा किया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा विनोद बैठा जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी संस्कृति का हिस्सा है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में मारवाड़ी महाविद्यालय के स्वयंसेवक इस अभियान में सफल होंगे और शहर को साफ रखने के महान दायित्व को संभालेंगे।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम पदाधिकारी डा सुनीता कुमारी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को हमें बिल्कुल ही प्रयोग नहीं करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक इधर- उधर फैला रहता है, जिससे अनेक तरह की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। सभी स्वयंसेवकों को इसे जमा करने हेतु तथा स्वच्छता अभियान चलाने हेतु तत्पर होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा विकास सिंह, गंगेश कुमार झा, डा अनिरुद्ध कुमार सिंह, डा रवि कुमार राम, डा नीरज तिवारी, डा कृष्णा कुमारी, डा श्यामानंद चौधरी, डा कमलेश कुमार, डा फारुख आज़म, डा निशा, डा परमेन्द्र मिश्रा, डा पूजा, डा अमरेन्द्र कुमार झा, डा अरविंद झा, डा अवधेश प्रसाद यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे।
महाविद्यालय के विभिन्न छात्र – छात्राओं और स्वयंसेवकों में राकेश कुमार साह, आदित्य कुमार, नारायण, विष्णु देव, नीलेश श्रीवास्तव, अंकित कुमार, राज, हरिओम शर्मा, रीतेश कुमार, सानिया व अमिशा आदि उपस्थित थे।
19 Oct 2022