#MNN@24X7 गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसा हो गया. इस घटना में बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार बाल-बाल बच गये. एक बेकाबू ट्रेलर ने पूर्व मंत्री की स्कॉर्पियो और मारुति कार में ठोकर मार दिया. इस घटना में पूर्व मंत्री की कार क्षतिग्रस्त हो गई.मगर पूर्व मंत्री की जान बच गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के मांझागढ़ के कोइनी स्थित एनएच 27 पर हुआ. घटना के बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया हैं।