#MNN@24X7 दरभंगा, 20 अक्टूबर 2022 :- जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा दरभंगा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत महापर्व छठ पर्व तैयारियों को लेकर कई घाटों का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा हराही अवस्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया गया, जहाँ वर्त्तमान में सफाई कार्य जारी था, उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि तालाब में जहाँ से नाला का पानी आता है उससे पूर्व LPU का निर्माण कराया जाए।
हराही एवं दिग्घी को जोड़ने वाले नाला का निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निदेश दिया कि जो नाला वर्त्तमान में बंद है, उसे अविलंब सफाई करवाकर चालू करवाए।
वहीं उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया कि शॉप लॉ कॉलेज के बगल से आने वाले नाले के पानी को 200 फीट पूर्व बड़ा गड्ढा खोदकर तत्काल नाला के जल को Store करें एवं LPU (तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई) का निर्माण करावें।
हराही तालाब के निरीक्षण के उपरांत उन्होंने गंगासागर के कोठी घाट पर गए,जहाँ वर्त्तमान में निर्मित घाट का स्टेप ऊँचा रहने के कारण नगर निगम द्वारा वैकल्पिक स्टेप बनवाया जा रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने निदेशित किया कि छठ के तुरंत बाद निचे के स्टेप का निर्माण करावें, ताकि आगे से छठ में वैकल्पिक स्टेप नहीं बनाना पड़े तथा क्षतिग्रस्त घाट के भाग को अविलम्ब बनवाने का निर्देश दिया गया।
उक्त अवसर पर नगर आयुक्त कुमार गौरव, उप नगर आयुक्त सुधांशु कुमार, नगर प्रबंधक अजहर हुसैन, सहायक नगर अभियंता सउद आलम, कनीय अभियंता उदय नाथ झा एवं जितेन्द्र कुमार उपस्थित थे।