#MNN@24X7 दरभंगा। आज दिनांक 20.10.2022 को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी, दरभंगा तथा जिला योजना पदाधिकारी, दरभंगा के अध्यक्षता में जिले के सभी निजी कोंचिग संस्थानों के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी कोंचिग संचालकों को विकसित बिहार के 7 निश्चय के तहत आर्थिक हल युवा को बल के अंतर्गत संचालित योजना, बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

प्रबंधक विकास कुमार द्वारा कोचिंग संस्थानों के संचालकों को जानकरी देने के क्रम में बताया गया कि बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा युवाओं को उच्चतर शिक्षा के लिए अधिकतम चार लाख रूपये शिक्षा ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें शिक्षण शुल्क, हॉस्टल शुल्क, किताब कॉपी तथा लेपटॉप की राशि शामिल रहता है। शिक्षा ऋण छात्र के लिए 4 प्रतिशत तथा छात्राओं एवं दिव्यांग के लिए 1 प्रतिशत सरल ब्याज की दर से उपलब्ध कराया जाता है जो पाठ्यक्रम अवधि के 1 वर्ष बाद से न्यूतम 60 मासिक किस्त एवं अधिकतम 84 किस्त से वापस किया जाना है। किसी आवेदक द्वारा रोजगार अथवा स्वरोजगार नही करने पर प्रत्येक छः माह में शपथ पत्र देने पर अगले छः माह के लिए राशि की वापसी स्थगित रहेगी।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत इंटर पास युवा जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष हो तथा उच्चतर शिक्षा में नामांकित या अध्यनरत नही हो तथा रोजगार नही कर रहे हैं, उन्हें बिहार सरकार द्वारा 1000 रूपये प्रति माह सहायता राशि उपलब्ध कराती है जिसे वापस नही किया जाना है साथ ही उन्हे मुफ्त कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत न्यूनतम 10वीं पास अथवा उच्च शिक्षा में अध्यनरत / उपाधि प्राप्त कर चुके युवाओं को 3 माह का भाषा ( हिन्दी / अंग्रेजी) एवं व्यवहार कौशल तथा बुनयादि कम्प्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार द्वारा सभी उपस्थित कोचिंग संचालको को निदेशित किया गया कि कोचिंग संस्थान में नामांकित सभी अहर्त्ता प्राप्त लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में ब्रह्म प्रकाश, सहायक प्रबंधक (योजना), राजेश रंजन, सहायक प्रबंधक, (योजना), रौशन कुमार (SWO), राकेश कुमार (SWO) तथा विकास कुमार (swo) उपस्थित थे