शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन के बाद मौन श्रद्धांजलि से सभा की शुरुआत।

जनहित के वास्ते शहादत देने वाली पार्टी है भाकपा माले- उमेश कुमार।

#MNN@24X7 समस्तीपुर,15 जनवरी, 1981 का चर्चित समस्तीपुर जेल गोलीकांड के शहीद का० कालीचरण राय समेत का० सुखदेव राय एवं का० राजेंद्र साह (मोतीपुर) का संयुक्त शहादत दिवस रविवार को चकनूर स्थित शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन कर मनाया गया।

कार्यक्रम का शुरुआत शहीद स्मारक पर झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को मौन श्रद्धांजलि देकर किया गया। तत्पश्चात गगनभेदी नारों के बीच शहीदों के स्मारक पर माल्यापर्ण किया गया।

इस दौरान जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य उपेंद्र राय ने किया। संचालन प्रखंड सचिव अनील चौधरी ने किया। माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ललन कुमार, जीबछ पासवान, जिला कमिटी सदस्य प्रमिला राय, राजकुमार चौधरी समेत महताब आलम, मो० कम्मू, अशोक राय, दीपक यदुवंशी, टिंकू यादव, साधुशरण यादव समेत अन्य वक्ताओं ने किया।

माले जिला सचिव उमेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेल के अंदर व्याप्त समस्याओं के खिलाफ भड़का आंदोलन पर ततकालीन जेलर ने गोली चलबा दिया गया। इस गोलीकांड में आंदोलन के नेतृत्वकर्ता भाकपा माले नेता कालीचरण राय समेत लाल बहादुर राय जान चली गई थी। जेल के अंदर और बाहर यह आंदोलन आग की तरह फैल चुकी थी। इस आंदोलन के बाद जेलर, एसपी, डीएम सहित तमाम अधिकारियों पर कारबाई हुई थी। जेल व्यवस्था में मुकम्मल सुधार किया गया था। अधिकारियों की मनमानीपन पर रोक लगी थी।

खेग्रामस के जिला सचिव जीबछ पासवान ने कहा कि शहीद स्मारक का उद्घाटन अपने मुख्यमंत्री काल में स्व० ठाकुर ने किया था। वे सोशलिस्ट- कम्युनिस्ट एकता के प्रबल समर्थक थे। उनके जन्मदिन 24 जनवरी को भाकपा माले संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ- भाजपा भगाओ- देश बचाओ यात्रा निकालकर जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर सभा करेगी। इसमें माले महासचिव का० दीपंकर भट्टाचार्य भाग लेंगे। माले नेताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर सभा को सफल बनाने की अपील जिला वासियों से की है।