● महंथ राम जीवन दास इंटर महाविद्यालय, विष्णुपुर, बेगूसराय में पुरुष वर्ग के अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन।

#MNN@24X7 लनामिवि दरभंगा। दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को महारानी कल्याणी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो० परवेज अख्तर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा विगत 20-21 अक्टूबर 2022 को महंथ राम जीवन दास इंटर महाविद्यालय, विष्णुपुर, बेगूसराय में आयोजित अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता में महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा की टीम विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान पाने में सफल रही।

इस सफलता पर पूरा महाविद्यालय परिवार आज संतुष्ट महसूस कर रहा है। यकीनन हम पिछले वर्ष के प्रथम विजेता के स्थान का खिताब जीतकर इतिहास रचे थे, इस बार भी प्रथम विजेता बनने के बिल्कुल करीब थे लेकिन अचानक अंतिम समय में पाला हमारे टीम के हाथ से निकल गया। बावजूद हमारी टीम ने कड़ी मेहनत व लगन के बूते तृतीय स्थान पाने में कामयाब रही। हम महाविद्यालय के खो-खो टीम के कप्तान सहित सभी खिलाड़ियों, टीम कोच अमित कुमार व टीम मैनेजर डॉ० चंदन कुमार ठाकुर को शुभकामनाएं व बधाई देते हैं। आगे भी कई टूर्नामेंटों का आयोजन होने जा रहा है जिसमें महाविद्यालय की टीम भाग लेने वाली है। मैदान में उतरने से पहले सफलता के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर खेलें कि किसी भी खेल में जीत टीम के सभी खिलाड़ियों के बीच आपस में बेहतर समन्वय व ऑल राउंड प्रदर्शन से होती है। इसीलिये आप सभी अलग-अलग खेल के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और पूरे तन्मयता के साथ खेलें। शीर्ष की सफलता जरूर आपके पॉव को चूमेगी।