#MNN@24X7 दरभंगा। दिनांक 26.10.2021 बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में युवाओं के द्वारा आयोजित हो रहे खेल कूद एवं साहित्य की विभिन्न विधाओं का संगम ” बाल उत्सव ” के सभी विजेता प्रतिभागियों को एंबीशन क्लब के द्वारा ग्राम विकास समिति मैदान में आयोजित विजय उत्सव सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया चंद्रशेखर झा, सरपंच हरिकांत झा, प्रखंड प्रमुख रूबी राज, उप प्रमुख मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
अपने संबोधन में मुखिया चंद्रशेखर झा ने कहा कि आज भ्रष्टाचारी तंत्र से शोषित जनता के द्वारा परिवर्तन के पक्ष में मिले अपार जनसमर्थन के बदौलत मेरे जनप्रतिनिधि चुनाव का एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है तो इस दिन को यादगार बनाने हेतु हम सभी पंचायत जनप्रतिनिधि के द्वारा रामभद्रपुर पंचायत स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कि परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
साथ ही विगत महीने पहले एंबीशन क्लब के द्वारा आयोजित संगीत, साहित्य एवम् खेल का संगम बाल उत्सव प्रतियोगिता के सभी सफल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक व बाल उत्सव के संयोजक हरिओम झा ने कहा कि पहली बार किसी मुखिया के द्वारा पंचायत स्तरीय प्रतिभाओं को सम्मान विजय उत्सव कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजन देखने को मिला है एवं लगातार दूसरे वर्ष बाल उत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी युवाओं को इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद भी दिया।
साथ ही उन्होंने कहा कि देश जब स्वतंत्र हुआ था तो देश के सामने एक ही चुनौती थी वो थी सबको साथ लेकर चलने की। खेल कूद एक दूसरे को जोड़े रखकर राष्ट्रवाद की भावना की विकास करती है।
सरपंच हरिकांत झा ने कहा कि पंचायत के एंबीशन क्लब के युवाओं के द्वारा यह बाल उत्सव निश्चित रूप से सराहनीय है, मुझे इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सम्मिलित होने का सौभाग्य मिला मै अपने आप को इसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने बच्चों से शिक्षा के साथ साथ खेल कूद में भी अपनी सहभागिता समान रूप से बनाए रखने को अपील की।
गांव के छोटे छोटे बच्चो के द्वारा स्वागत गीत कि प्रस्तुति ने दर्शकों को अपने कार्यक्रम में बांधे रखा।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक रामलखन झा ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों, ग्रामीण अभिभावकों, आज के कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तन मन धन से सहयोग करने वाले एवं इस बाल उत्सव की खबर को अपने अखबारों, समाचारों में तरजीह देकर सहयोग करने के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संचालक की भूमिका में हरिओम झा एवं सह संचालक में उषाकर ठाकुर, रामलखन झा, मोहन ठाकुर, सुजीत मंडल, तरुण मंडल, लक्ष्मी झा, गौड़िकांत झा, गणेश दास, जगदेव झा, कमल झा, ईश्वर झा, शिवम्, रामशंकर झा, मिंटू झा, प्रकाश, बमबम, छोटू मंडल, सोनू झा सहित हजारों पंचायतवासी उपस्थित थे।