-जिले के सभी प्रखंडों में माइकिंग के जरिए होगा प्रचार, प्रसार
-सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया प्रचार वाहन को रवाना
#MNN@24X7 समस्तीपुर,02 नवंबर। जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से संबंधित कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । इस उद्देश्य से बुधवार को प्रचार-प्रसार वाहन को सिविल सर्जन डॉ. एस.के चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा सके।
विदित हो कि जिले में छठ महापर्व के दौरान अधिकाधिक प्रवासी परिवार के साथ त्यौहार मनाने आते हैं। ऐसे में छठ महापर्व के दौरान 2 से 9 नवंबर तक जिले में प्रचार प्रसार कर पात्र लाभार्थियों का अधिक से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सिविल सर्जन ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार करना है।
वहीं इसके अलावा माइकिंग के जरिए प्रचार प्रसार का जियो टैग कर 15 नवंबर तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का राज्य स्तर से निर्देश दिया गया है। बता दें कि जिले में कुल 26,94,227 लोग में 5,30,444 परिवार का कार्ड बनाया जाना है। अब तक जिले में 3,39,147 लोगों का कार्ड बनाया गया है ।
क्या है आयुष्मान भारत योजना-
आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कंचनमाला ने बताया आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है।आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज किया जाता है।
किसे मिलता है योजना का लाभ-
सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने बताया कि 2011 में सामाजिक.आर्थिक जाति जनगणना हुआ था। जिसमें पात्रता के आधार पर लाभार्थी की सूची भारत सरकार के द्वारा ही तैयार की गयी है। यह सुरक्षा योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है। आयुष्मान भारत योजना के जो लोग लाभार्थी हैं वह सीएससी सेंटर पर जाकर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्ड की पात्रता के लिए नए परिवार का नाम नहीं जुड़ सकता है, परंतु जिस परिवार का नाम सूची में है और उनके यहां उनके परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है। जैसे शादी होने के बाद पत्नी, बच्चे, का नाम जोड़ा जा सकता है।
इस मौके पर एनसीडीओ डॉ विजय कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विशाल कुमार, डीपीएम सुरेंद्र दास आईटी मैनेजर सलमान खुर्शीद आदि उपस्थित थे।