मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज के नेतृत्व में बहादुरपुर अंतर्गत बम्बईया चट्टी चौक पर सत्याग्रह किया जा रहा है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नाला निर्माण के चलते शहर के प्रदुषित जल को बहादुरपुर क्षेत्र अंतर्गत डरहार व हरपट्टी पंचायत के खेतों व तालाबों में इस पानी के जमा होंने से डायरिया जैसी बीमारी से पूरे पंचायत के लोग ग्रसित हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि इस बीमारी के फैलने से तकरीबन 150 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होंने की वज़ह से दर्जनों लोग निजी अस्पताल के तरफ रुख कर चुके हैं। जिससे आम जनमानस का जीवन यापन अस्त व्यस्त हो गया है। तत्काल ठहरे हुए प्रदुषित जल को निकासी कर चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करके इस भयावह स्थिति पर संज्ञान लिया जाए एवं अतरिक्त मेडिकल टीम की व्यवस्था कर समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कि जाय।
वहीं संगठन के कोषाध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने कहा है कि सभी मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तो सत्याग्रह निरंतर जारी रहेगी। मौके पर अविनाश सहनी, अंकित आज़ाद, उदय नारायण झा, अभिषेक झा,भरत महापात्रा,चंदू मिश्रा, प्रभात चौधरी, नीतीश, सत्यम भारद्वाज, शुभम झा एवं अन्य उपस्थित थे।