लहेरियासराय, दरभंगा, दिनांक 5 नवम्बर। आज संपूर्ण उत्तर बिहार के जनमानस से जुड़े तीन प्रमुख कार्य के समाधान हेतु मुख्यमंत्री के साथ हुई सार्थक बातचीत के लिए आभार -उमेश राय।
#MNN@24X7 दरभंगा थियोसोसोफिकल लॉज केएम टैंक लहेरियासराय, दरभंगा मे प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि 3 नवंबर को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उत्तर बिहार के तीन प्रमुख समस्या और उसके समाधान के संदर्भ में सार्थक बातचीत हुई। वही मुख्यमंत्री द्वारा अपनी सैद्धांतिक सहमति देते हुए कार्यों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आस्वस्थ किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा में AIIMS निर्माण के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज के कुल 227 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ जमीन AIIMS निर्माण के देने के बाद, और 4 एकड़ भूखंड पर पावर ग्रिड के लिए व 4 एकड़ जमीन पर नर्सिंग कॉलेज , हॉस्टल निर्माण व 3 एकड़ भूखंड पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया गया है।
उमेश राय ने जानकारी दी कि इसके पश्चात मात्र 16एकड़ जमीन हीं जिस कारण आने वाले समय में डीएमसीएच पास बच जाएगा जिससे डीएमसीएच के अस्तित्व पर भी संकट आ सकता है। इसके साथ एम्स को एक्सप्रेसवे रोड से कनेक्शन करने व आरओबी के निर्माण पर ही हजारों करोड़ रूपया खर्च होंगी।अगर एनएच 57 के निकट में थाना नंबर 120/2 खाता संख्या 174 मौजा- बलिया प्रखंड- बहादुरपुर, में सरकार की 250 एकड़ गैरमजरूआ सर्व साधारण जमीन पर एम्स निर्माण की कार्य होती है तो DMCH भी अपने 227 एकड़ भूमि के साथ पूर्ण अस्तित्व में कायम रहेगी, साथ हीं सरकार की ओर से खर्च होने वाले हजारों करोड़ों रुपये की भी बचत होगी।इतना हीं नहीं राष्ट्रीय राज्य मार्ग किनारे निर्माण होने से संपूर्ण उत्तर बिहार सहित नेपाल के लिए जन भी काफी उपयोगी होगा।
दूसरी जो समस्या मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिया गया उसके तहत दरभंगा जिला की 7 किलोमीटर पथ व समस्तीपुर जिला के 17 किलोमीटर पथ और मुजफ्फरपुर जिला के 4 किलोमीटर पथ ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क को पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहण कर उसका निर्माण कर दिया जाता है तो दरभंगा से हाजीपुर व पटना की दूरी 50 किलोमीटर कमी हो जाएगी। जिसके तहत हिछौल से तारालाही की 3 किलोमीटरसड़क, राजमानचौक से सरवारा चौक की 4 किलोमीटरसड़क व कनौजर घाट से जमुआरी घाट की 17 किलोमीटर सड़क व एनएच 28 पिपरी से सुक्की की 4 किलोमीटर ग्रामीण सड़क को पथ निर्माण विभाग द्वारा अधिग्रहित कर यदि सड़क निर्माण कर दी जाती है तो दरभंगा से हाजीपुर व पटना की दूरी 50 किलोमीटर कम हो जाएगी।
वहीं तीसरा मामला जल निकासी को लेकर था जिसमें नेपाल की 19 नदियों से आने वाले पानी जिस कारण दरभंगा जिला के पश्चिमी भाग व मुजफ्फरपुर जिला के पूर्वी भाग और समस्तीपुर जिला के उत्तरी भाग की हजारों परिवार सेकड़ो गाँव व हजारों एकड़ भूखंड को प्रत्येक वर्ष बाढ़ की त्रासदी से जूझना पड़ता है इसके लिए कल्याणपुर प्रखंड के घोघराहा गांव के पास शांति नदी के 119 मीटर मुंह ब ख़रसंड गांव के निकट बागमती नदी का 183 मीटर मुंह जो 1957 से पूर्व खुला हुआ था और पर बीच के कालखंड में उसे बंद कर दिया गया था यदि उसे फिर से खोलकर गंडक नदी में मिला दिया जाता है तो बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।
इन तीनों मुद्दों को गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैद्धांतिक सहमति देते हुए उक्त कार्यों के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अपने प्रधान सचिव को निर्देश दिए।।
आज के प्रेस वार्ता में जिलाघ्यक्ष उमेश राय, के दरभंगा स्नातक विधान परिषद से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अनिल कुमार झा मौजूद थे।
उपरोक्त बातों को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल, दरभंगा एवं सम्पूर्ण उत्तर बिहार के ओर से आभार प्रकट करते हैं।