क्विज प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से होता है छात्रों की प्रतिभा का समुचित विकास- डा अनिल कुमार मंडल।

‘एक जीवन- साथी व्रत’ के पूर्ण पालन करने से संक्रामक बीमारी एड्स से बचाव संभव- डा चौरसिया।

प्रतियोगिता में डी बी के एन कॉलेज, नरहन, समस्तीपुर के नीरज कुमार एवं प्रशांत कुमार ने पाया प्रथम स्थान पाया।

#MNN@24X7 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के अंतर्गत संचालित विश्वविद्यालय रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के प्रायोजकत्व में सी एम कॉलेज, दरभंगा के सेमिनार हॉल में दरभंगा प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता- 2022 का आयोजन किया गया, जिसमें दरभंगा जिला से एमकेएस कॉलेज, चंदौना, मधुबनी जिला से आर के कॉलेज तथा समस्तीपुर जिला से डीबीकेएन कॉलेज, नरहन के अपने- अपने जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 2- 2 प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

क्विज मास्टर राहुल कुमार सिंह तथा असीम कुमार झा के नेतृत्व में आयोजित प्रमंडलीय क्विज प्रतियोगिता में डीबीकेएन कॉलेज, नरहन- प्रथम, आर के कॉलेज मधुबनी- द्वितीय तथा एमकेएस कॉलेज, चंदौना के स्वयंसेवकों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छह प्रतिभागियों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने कहा कि छात्र अपने समय का भरपूर सदुपयोग अपने अध्ययन में करे तथा बचे हुए समय का उपयोग समाजसेवा में भी करें, ताकि उनका केवल शैक्षणिक ही नहीं, बल्कि व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास तथा चरित्र निर्माण भी बेहतरीन ढंग से हो सके। उन्होंने कहा कि क्विज प्रतियोगिता जैसे आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा का संपूर्ण विकास होता है। इस आयोजन के लिए उन्होंने बिहार राज्य एड्स कंट्रोल बोर्ड, पटना के साथ ही विश्वविद्यालय एनएसएस प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।

मुख्य वक्ता के रूप में विश्वविद्यालय के प्रेस एवं मीडिया प्रभारी सह रेड रिबन क्लब के पूर्व नोडल पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया ने कहा कि एड्स नियंत्रण में युवाओं की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। ‘एक जीवन- साथी व्रत’ के पालन करने से संक्रामक बीमारी एड्स से बचाव संभव है, क्योंकि अधिकतम एड्स असुरक्षित यौन संबंध से ही फैलता है। एड्स को अधिक से अधिक जानना ही उसका सर्वोत्तम बचाव है, क्योंकि अब तक इसका कोई कारगर इलाज संभव नहीं हो पाया है। सिर्फ बचाव ही इसकी रोकथाम का बेहतरीन माध्यम है।

कार्यक्रम में आर के कॉलेज, मधुबनी से संजय कुमार व रामसागर साह, एमकेएस कॉलेज, चंदौना से किशन कुमार झा व हिमांशु कुमार तथा डीबीकेएन कॉलेज, नरहन से प्रशांत कुमार व नीरज कुमार के अलावे एनएसएस कोषांग के सहायक विष्णु प्रभाकर, स्वयंसेवक गुलफातमा जबीन, रुसी फातमा व मोहम्मद रफीक आदि उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत सी एम कॉलेज की एनएसएस पदाधिकारी प्रथम प्रो रितिका मौर्य ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा विनोद बैठा ने कहा कि महाविद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न चरणों में हो रही क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से एचआईवी/ एड्स के साथ ही खेलकूद, समसामयिक ज्ञान, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति, इतिहास व भूगोल आदि विषयों की वृहत जानकारी छात्रों को प्राप्त हो रही है।

उन्होंने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल, मुख्य वक्ता डा चौरसिया तथा बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना से आए हुए क्विज मास्टर- राहुल कुमार सिंह तथा असीम कुमार झा का धन्यवाद किया और प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले डीबीकेएन कॉलेज, नरहन के छात्र प्रशांत कुमार तथा नीरज कुमार को प्रांत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 9 नवंबर को पटना भेजे जाने की बात कही।
क्विज मास्टर राहुल कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के स्वरूप को बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता 5 चरणों में मौखिक रूप से संपन्न हुई, जिनमें समसामयिक, खेलकूद, परिवार व पोषण, सोशल मीडिया तथा स्वास्थ्य के विविध आयामों साथ ही चित्रात्मक प्रश्न भी पूछे गये।

वहीं दूसरे क्विज मास्टर असीम कुमार झा ने क्विज के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर को पटना में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के बाद शीघ्र ही क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की जाएगी और अंत में राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित होगी। सी एम कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी द्वितीय प्रो अखिलेश कुमार राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया।